अवैध निर्माण, कब्जा, अतिक्रमण की सूची बनाकर उपलब्ध कराये : डीएम | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 4 April 2018

अवैध निर्माण, कब्जा, अतिक्रमण की सूची बनाकर उपलब्ध कराये : डीएम

जौनपुर । जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता प्रथम मंगलवार को कलेक्टेऊट स्थित प्रेक्षागृह में 10 से अपरान्ह 2 बजे तक तहसील सदर का सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर 112 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 9 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को उपलब्ध कराते हुए निर्देशित किया गया कि एक सप्ताह के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करे। जिलाधिकारी ने आईजीआरएस के सम्बन्ध में अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसी भी हालत में शिकायत डिफाल्टर न हाने दें। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सख्त हिदायत दी कि आइजीआरएस के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की लापरवाही की गयी तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का निर्देश है कि आवेदक के आवेदन पर मोबाइल नम्बर है तो आवेदक से अवश्य बात करे। जिलाधिकारी ने सभी लेखपालों को निर्देश देते हुए कहा कि लेखपाल सरकार की सम्पत्ति का रखवाला होता है। अगर किसी भी जमीन पर अवैध निर्माण या कब्जा किया जा रहा है तो तुरन्त डीएम या एसडीएम को अवगत कराये। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन की मदद चाहिए तो उसको मदद दी जायेगी। सभी राजस्व अधिकारियों को अपना सूचना तंत्र मजबूत रखे। जिले के सभी लेखपालों को निर्देश दिया कि उनके कार्य क्षेत्र में जितने भी अवैध निर्माण, कब्जा, अतिक्रमण हुये है जिसमें अतिक्रमणकर्ता के नाम एवं अतिक्रमण के प्रकार की सूची बनाकर मेरे कार्यालय में उपलब्ध कराये।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad