हरदोई-अभियान चलाकर चूहा व छछूनदर दर को समाप्त किया जायेगाः-मिश्र | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 2 April 2018

हरदोई-अभियान चलाकर चूहा व छछूनदर दर को समाप्त किया जायेगाः-मिश्र

हरदोई।02अप्रैल उप कृषि निदेशक आशुतोष कुमार मिश्र ने सर्व साधारण को सूचित किया है कि जे0ई0/ए0ई0एस0 रोग की रोकथाम हेतु 02 अप्रैल से 16 अप्रैल 2018 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा के अन्तर्गत चूहा नियंत्रण कार्ययोजना का क्रियान्वयन किया जायेगा।उन्होने बताया कि कृषि विभाग ने विशेष संचारी रोग में चिन्हित किये गये चूहा व छदंूदर के प्रभारी नियंत्रण के लिए जिले के सभी 19 ब्लाकों में चिन्हित किये गये 139 गांवों में अभियान चलाकर चूहा व छदूंदर को समाप्त किया जायेगा। श्री मिश्र ने बताया कि पहले दिन किसानों के खेतों का निरीक्षण करके बिलों को बन्द किया जायेगा और बिलो के स्थानों पर झण्डे लगाये जायेगें तथा दूसरे दिन कृषि विभाग के अधिकारी खेत का निरीक्षण करके खुली पायी गयी बिल के पास झण्डा लगा रहने देगें जबकि बन्द बिल के पास से झण्डा हटा दिया जायेगा। उन्होने कहा कि तीसरे दिन बिल का निरीक्षण् करे पुनः बिना जहर मिला चारा रखवाया जायेगा और चैथे दिन जिंकफास्फाइड 80प्र्रति की 1.0ग्राम मात्रा को 1.0ग्राम सरसों का तेल 48 ग्राम भुना चना मिलाकर चारे को बिल में रखा जायेगा तथा पांचवे दिन बिल का निरीक्षण करके मरे हुए चूहों को इक्ट्ठा कर जमीन में दवा दिया जायेगा और छइवें दिन बिलों को पुनः बन्द किया जायेगा तथा अगले दिन यदि बिल खुली पायी गयी तो दोबारा साप्ताहिक कार्यक्रम अपनाया जायेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad