गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों व कोचिंग को बन्द किये जाने को लेकर सौपा ज्ञापन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 4 April 2018

गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों व कोचिंग को बन्द किये जाने को लेकर सौपा ज्ञापन

महमूदाबाद सीतापुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महमूदाबाद सीतापुर (अवध प्रान्त) उत्तर प्रदेश के पदाधिकारियांे द्वारा उपजिलाधिकारी के माध्यम से उप मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक को अवैध कोचिंग सेण्टरों एवं अवैध पब्लिक स्कूलों को बन्द किये जाने को लेकर एक ज्ञापन सौपा।

इस ज्ञापन के माध्यम से बताया कि तहसील में बिना मान्यता प्राप्त अवैध कोचिंग व अवैध रूप से संचालित प्राईवेट स्कूल संचालित हैं जिनको ततकाल बन्द किया जाये तथा स्कूलों में प्राईवेट पब्लिकेशन पुस्तकों को किसी भी कालेज में न पढाया जाये उसके स्थान पर एन0सी0ई0आर0टी0 की पुस्तके पढायी जाये तथा प्रत्येक वर्ष में किताबों व ड्रेसों को न बदला जाये तथा शिक्षण संस्थानों में अभिभावकों से मेंटीनेंश, विकास, प्रवेश व एक्सट्रा क्लासेज के नाम पर अतिरिक्त शुल्क न लिया जाये साथ ही शिक्षण सत्र समाप्त होने से लेकर अगले शिक्षण सत्र शुरू होने तक ली जाने वाली शुल्क को पूर्ण रूप से प्रतिबन्ध लगाया जाये।

तथा कालेज द्वारा निर्धारित दुकान य अपने कालेज से खरीदने के लिए बाध्य न किया जाये।तथा अवैध स्कूली वाहनों को रोका जाये आदि कई समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा साथ ही प्रशासन को चेतावनी भी दी कि अगर गैर मान्यता विद्यालयों के खिलाफ कार्यवाही नही होती हैं आने वाली 5 अप्रैल को जिला विधालय निरीक्षक सीतापुर का जिले की सभी तहसीलों में पुतला दहन किया जायेगा तथा 12 अपैल को सभी तहसीलों में रोड जाम, 21 अपैल को जिले में धरना प्रर्दशन किया जायेगा।इस अवसर नगर मंत्री बलवीर तिवारी, आलोक वर्मा, राहुल वर्मा, संदीप कश्यप, मोनू यादव, विपिन वर्मा, आर्दश वर्मा, दीप शंकर वर्मा, अजय पाल, मुनेन्द्र यादव, इन्द्रेश सिंह आदि तमाम कार्यकर्तागण मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad