ये नया स्मार्टफोन लांच किया पैनासॉनिक ने | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday 4 April 2018

ये नया स्मार्टफोन लांच किया पैनासॉनिक ने

दिल्ली: जापान की मल्टीनेशनल टैक्नोलॉजी कंपनी पैनासॉनिक ने ‘एलुगा सीरीज’ के तहत अपना पहला बिग व्यू डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन पैनासॉनिक एलुगा रे 550 नाम से भारत में लांच कर दिया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपए है. यह फोन बिक्री के लिए एक्सक्लूजिव रुप से फ्लिपकार्ट पर 5 अप्रैल, 2018 से उपलब्ध होगा. ग्राहक इस स्मार्टफोन को ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शंस के साथ खरीद पाएंगे.

इस स्मार्टफोन में 5.7-इंच की HD प्लस डिस्प्ले दी गई है जो कि 18:9 असपैक्ट रेशियो के साथ आती है. स्मार्टफोन 1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MTK6737 प्रोसैसर पर काम करता है. इसके साथ ही फोन में 3 जीबी रैम व 32जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. इस स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट की भी सुविधा है.

फोन के कैमरे की बात करें तो इस फोन में 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 3250mAh की बैटरी लगी है और ये फोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. वहीं, कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, डुअल सिम, ब्लूटुथ 4.1, वाईफाई 802.11 b/g/n, माइक्रो USB 2.0 पोर्ट की सुविधा है.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad