नाभि का कालापन दूर करने के उपाय | Nabhi Ka Kalapan Dur Karne Ke Upay | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Monday 2 April 2018

नाभि का कालापन दूर करने के उपाय | Nabhi Ka Kalapan Dur Karne Ke Upay

Nabhi Ka Kalapan Dur Karne Ke Upay | भले ही शरीर का हर पार्ट्स चंगा हो और बेहद खूबसूरत हो, लेकिन, अगर आपकी नाभि काली है तो यह खूबसूरती थोड़ी भद्दी नजर आती है | हालाकि बाजार में आपको कई ऐसी दवाइयाँ मिल जाएंगी जो नाभि में हुए ब्लैकस्पॉट को ख़तम कर सकती हैं | लेकिन, उनमे कई ऐसे केमिकल मिले होते हैं जो त्वचा से रिएक्शन कर के त्वचा को कई तरह से नुकसान पहुंचाते हैं | आज हम कुछ सरल और आसान घरेलू उपाय के बारे में जानेंगे जिनकी मदद से आप नाभि के कालेपन को दूर कर सकेंगे |

Nabhi Ka Kalapan Dur Karne Ke Upay

नाभि का कालापन दूर करने के उपाय | Nabhi Ka Kalapan Dur Karne Ke Upay

बेसन का पेस्ट
यह बहुत हे कारगर नुस्खा है | इसके लिए आप 2 चम्मच बेसन, एक चम्मच दही, एक नीबू, और थोडा से तेल अपने पास रख लीजिये | अब बेसन दही और नीबू को एक साथ मिलाकर इसका पेस्ट बना लें और अपने नाभि के ऊपर अप्लाई करें | अप्लाई करने के 15 मिनट बाद आप तेल के मदद से इस पेस्ट को अपने नाभि से निकालने की कोशिश करें |

मुलतानी मिट्टी
इससे बना हुआ पेस्ट वाकई में कारगर होगा जो कुछ ही दिनों के भीतर नाभि के कालेपन को दूर कर सकेगा | इसके लिए आप एक चम्मच मुलतानी मिटटी ले लीजिए, उसमे 4 बूँद बादाम का तेल मिला लें और 1 नीबू निचोड़ कर मिटटी का पेस्ट बना लें | अब यह पेस्ट आपको अपने नाभि के ऊपर लगना है और 30 मिनट बाद फिर से तेल लगाकर धीरे-धीरे घिसना है | इससे सारी मैल छूट जाएगी और आप आसानी से अपने नाभि को एक सप्ताह में ही गोरा कर सकेंगे |

उबली हुई आलू
आलू को उबालने के बाद आप उसकी छोटी piece बना लें और उस piece को अपने नाभि के ऊपर घिसें | यह घरेलू उपाय आजमाकर नाभि का कालापन दूर किया जा सकता है |

पका हुआ पपीता
पके हुए पपीते में मौजूद गूझे को निकाल लें और उससे अपने नाभि की मसाज करें | बस कुछ दिनों में आपके नाभि का कालापन चला जाएगा |

गुलाबजल और ग्लिसरीन
गुलाबजल और ग्लिसरीन का मिक्सचर बनाने के बाद रात में सोते वक्त आप इस मिक्सचर को अपने नाभि पर लगाएँ और सुबह होते ही धो दें | इससे आपके नाभि का कालापन 2 सप्ताह के भीतर ही दूर ही जाएगा |

गर्म पानी से साफ़ करें
अपने नाभि को गुनगुने पानी से साफ करें | गरम पानी को मैल छुड़ाने के लिए बेहतर तरीका माना जाता है | इससे नाभि में लगी मैल आसानी से गीली हो जाएगी और छूट जाएगी |

मेकअप किट भी है कारगर
नाभि के कालापन को दूर करने के लिए आप अपने किट में जो सामान मेकअप करने के लिए यूज करती हैं उसका इस्तेमाल नाभि में करें | और वहाँ पर 15 मिनट तक मसाज करने के बाद धो दें | इससे भी नाभि का कालापन दूर होता है |

सरसों का तेल
रात को सोते वक्त सरसों का तेल लगाकर नाभि को मसलें और सुबह उठकर धो दें | यह भी एक कारगर तरीका है जो नाभि के कालेपन को दूर करता है |

अन्य सम्बंधित लेख- 

The post नाभि का कालापन दूर करने के उपाय | Nabhi Ka Kalapan Dur Karne Ke Upay appeared first on Ajab Gjab | Hindi.

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad