आजमगढ़। आजमगढ़ पुलिस ने गुरूवार तड़के तरवां थाना क्षेत्र के खरिहानी में हुई मुठभेड़ में 50 हजार का इनामी पवन दुबे और 30 हजार का इनामी चंकी पांडे को घायल कर गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ में एक सिपाही पवन यादव भी गोली लगने से जख्मी हो गया। तीनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से बदमाशों को वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक बुधवार देर रात मेंहनगर थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के पास बदमाशों ने एलआईसी कर्मी सुरेंद्र राम से असलहे के बल पर बाइक लूट ली थी और फरार हो गए थे। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस बदमाशों का पीछा कर रही थी। साक्ज्ञ ही चेकिंग तेज कर दी थी।
गुरुवार सुबह करीब पांच बजे मेंहनगर और तरवां इलाके में चेकिंग कर रही थी। इसी बीच मुखबिर से खबर मिली कि मेहनगर खरिहानी मार्ग पर पिलखुआ गांव के पास दो बाइक पर सवार चार बदमाश आने वाले है। इस पर पुलिस ने वहां चेकिंग शुरू कर दी और दो बाइक पर आ रहे बदमाशों को रोकना चाहा। लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में दो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने पकड़ लिया। वहीं एक बाइक पर सवार दो बदमाश भाग निकले।
सूचना पाकर डीआईजी विजय भूषण सहित जिले के पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे।
डीआईजी ने बताया कि घायल बदमाशों में से एक की पहचान 50 हजार रुपए के इनामी मेंहनगर के खडकपुर निवासी पवन दूबे के रूप में की गई। उसके ऊपर 14 मुकदमें दर्ज हैं। वहीं दूसरे बदमाश पहचान चंकी पांडे निवासी खड़कपुर के रूप में की गई। उसके खिलाफ कई थानों में 16 मुकदमें दर्ज हैं। इसकी गिरफ्तारी पर ऊपर 30 हजार का इनाम था। डीआईजी भूषण ने बताया कि दोनों के पास से एक बाइक एक पिस्टल, 315 बोर का एक देशी तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। फरार हुए दो अन्य बदमाशों की खोज की जा रही है। इस घटना में मेंहनगर थाने पर तैनात एक सिपाही पवन यादव भी घायल हो गया है उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं दोनों घायल बदमाशें को बीएययू रेफर कर दिया गया है।
Post Top Ad
Thursday, 31 May 2018
50 व 30 हजार के दो इनामी मुठभेड़ में गिरफ्तार, सिपाही जख्मी
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment