पानी से बाइक चलाने की तकनीक विकसित करने वाले मोहनलालगंज के तिरूपति इजीनियरिगं व पालिटेक्निक के छात्रो से मिले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने छात्रो की पीठ थपथपाने के साथ प्रशस्ती-पत्र देकर किया सम्मानित
मोहनलालगंज संवाददाता
(मोहनलालगंज) लखनऊ 31 मई।मोहनलालगंज के विंदौआ मे स्थित तिरूपति पालिटेक्निक व इंजीनियरिंग कॉलेज के इलेक्ट्रिक फाइनल ईयर के पाँच छात्रो द्वारा पानी से बाइक चलने की विकसित की गयी तकनीकी को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बुद्ववार को सपा के प्रदेश कार्यालय पर बाइक को पानी से चलवाकर देखने के बाद छात्रो की पीठ-थपथपाने के साथ ही तकनीक विकसित करने वाले छात्रो को प्रशस्ती-पत्र देकर सम्मानित भी किया ।सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व सीएम अखिलेश यादव बुद्ववार को सपा प्रदेश कार्यालय पर पानी से बाइक चलाने की तकनीक विकसित करने वाले मोहनलालगंज के तिरुपति इजीनियरिगं व पालिटेक्निक कालेज के फाइनल ईयर के छात्र सुधाकर त्रिवेदी,शशि भूषण सिहं,शिवदीप विश्वकर्मा,अभिषेक कुमार प्रजपति,अनुराग कुमार मौर्या,प्रवीण कुमार सिहं से मिले ओर छात्रो द्वारा पानी से चलने वाली बाइक को प्रदेश कार्यालय के लाँन में चलवाकर देखने के साथ ही विकसित की गयी तकनीक की विस्तृत जानकारी छात्रो से लेने के साथ ही उनकी पीट थपथपाने के साथ पाँचो छात्रो को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा पानी से बाइक चलाने की तकनीक विकसित होने से तेल आयात पर खर्च होने वाले देश के कितने अरब डॉलर बचेंगे. अगर तेल कंपनियों को लाभ पहुँचाने की जगह सरकार जनता का कल्याण चाहती है, तो इस प्रकार के प्रयोगों को उन्हें बढ़ावा देना चाहिए ओर ऎसी तकनीक विकसित करने वाले छात्रो को सम्मानित करना चाहिए।वही इस मौके पर तिरूपति इजीनियरिगं कालेज के डायरेक्टर आशुतोष शर्मा,अस्सिटेंट डायरेक्टर मोनिका शर्मा भी मौजूद रही।

No comments:
Post a Comment