टूरिस्ट बस को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, चार घायल | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 31 May 2018

टूरिस्ट बस को ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, चार घायल

मथुरा। वृंदावन मथुरा रोड पर सड़क किनारे खड़ी टूरिस्ट बस को ट्रक ने मारी टक्कर मार दी। दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हुए हैं।
मथुरा-वृंदावन रोड पर गुरुवार सुबह को गांव धौरेररा के समीप खड़ी टूरिस्ट बस में रोड़ी से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी। घटना में बस की छत पर सो रहे व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि चार लोग घायल हो गए।
टक्कर के बाद ट्रक भी पलट गया। बस की छत पर सो रहे व्यक्तियों में एक ट्रक की नीचे आ गया। पुलिस ने बस और ट्रक को क्रेन व ट्रैक्टर से हटवाया। इसी दौरान व्यक्ति का शव रोड़ियों के नीचे दबा मिला। यात्रियों का दल राजस्थान के टीकमगढ़ से चार धाम की यात्रा के दौरान वृंदावन के मंदिरों में दर्शन के लिए आया था। गांव धौरेररा के समीप के बस खड़ी थी। उसकी छत पर पांच लोग सो रहे थे।सुबह तड़के चार बजे ट्रक ने बस में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बस की छत पर सो रहे लोग नीचे आ गिरे। वहीं ट्रक भी पलट गया। इसके नीचे दबकर दामोदर नाम के व्यक्ति की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को क्रेन और ट्रैक्टर की मदद से हटवाया। घायलों को वृंदावन के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। जहां घायल बस ड्राइवर छोटू की हालत बिगड़ने पर उसे आगरा रेफर किया गया है। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad