मिर्जापुर(शाहजहांपुर)। शादी के कार्ड बांटने रिश्तेदारी मे जा रहे पारिवारिक भाइयों की बाइक असंतुलित होकर दुर्घटना ग्रस्त ट्रक से टकरा गई। जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों की इलाज के दौरान जिला अस्पताल मे मृत्यु हो गयी। इनमे एक मृतक की शादी पांच जुलाई को होनी थी। दोनो युवक बिना हैल्मेट के बाइक की सबारी कर रहे थे। फर्रूखाबाद जिले के थाना अमृतपुर अन्र्तगत ग्राम मुजहा निवासी अरविन्द यादव ने बताया कि बृहस्पतिवार को दुपहर उसका चचेरा भाई २३ बर्षीय नंदकिशोर पुत्र सीताराम अपनी शादी के कार्ड बांटने गांव के ही खानदानी भाई १९ बर्षीय अनुराग पुत्र महिपाल यादव के साथ बाइक से कलान जा रहे थे। इनमे नंदकिशोर की शादी पांच जुलाई को होनी थी।
कलान रोड पर मिर्जापुर कस्बे से लगभग एक किलोमीटर आगे पेट्रोल पंप के समीप इनकी बाइक असंतुलित होकर दुर्घटना ग्रस्त खड़े ट्रक से टकरा गयी। जिससे दोनो गंभीर रूप से घायल हो गये। प्रत्यक्षदर्शियों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी।
पुलिस ने दोनो गंभीर घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा। जहां इलाज के दौरान दोनो घायलों की मृत्यु हो गयी। दोनो घायलों की मृत्यु की सूचना पर मिर्जापुर थाने के एसआई वकार अहमद शवों का पंचनामा भरने जिला अस्पताल गये हुए हैं। मृतक नंदकिशोर चार भाई था। उसके माता-पिता की कई बर्ष पहले मृत्यु हो चुकी है। बड़े भाई रक्षपाल उर्फ श्यामपाल,विनोद,प्रमोद तथा चैथे नम्बंर का मृतक नंदकिशोर था। सबसे छोटा होने के कारण नंदकिशोर अपनी शादी की जिम्मेदारी खुद उठा रहा था। जबकि मृतक अनुराग दो भाई था। उसकी मां सर्बेशा देवी अपने छोटे बेटे पुष्पेन्द्र को सीने से लगाकर बार बार बेहोश हो रही थी। मां का करूण क्रंदन देखकर देखने वालों का भी कलेजा मुंह को आ रहा था।
Post Top Ad
Thursday, 31 May 2018
Home
tarunmitra
भाई के साथ अपनी शादी के कार्ड बांटने जा रहे युवकों की बाइक खड़े ट्रक से टकराई,दोनो की मृत्यु
भाई के साथ अपनी शादी के कार्ड बांटने जा रहे युवकों की बाइक खड़े ट्रक से टकराई,दोनो की मृत्यु
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment