Published at :31st May, 2018, 8:30 PM
शाहजहांपुर। कुछ दिन पूर्व कलेक्ट्रेट में दिन दहाड़े स्कार्पिओ सवार भू-माफियाओं ने पत्रकार खान रिर्पोटर पर जानलेवा हमला कर सोने की चैन लूट ली थी। पत्रकार ने किसी तरह कलेक्ट्रेट कार्यालय पर भागकर अपनी जान बचाई थी। इस घटना में गम्भीर रुप से घायल हुये खान रिपोर्टर को तत्काल उपचार के लिये जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। पत्रकार ने थाना सदर बाजार में छः लोगों पर नामजद मुअसं 487/18 धारा 147,352, 332, 394, 307, 504, 506 भादवि पंजीकृत कराया। गुरुवार को सदर बाजार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर रोडवेज बस स्टैन्ड के पास घटना में शामिल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गये अभियुक्तों में थाना आरसी मिशन क्षेत्र के मोहल्ला तारीन गाड़ीपुरा निवासी मोईज खां पुत्र मोबीन, दानिश खां पुत्र तस्वीर हसन, थाना कांट क्षेत्र के मानपुर निवासी मो. अजीम पुत्र चुन्ने तथा जनपद हरदोई थाना पिहानी क्षेत्र के अबदुल्ला नगर निवासी पप्पू उर्फ आसिफ पुत्र तजम्मुल को जेल भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment