—– दो 315 बोर के तमंचे सहित लूट का सामान बरामद
शाहजहांपुर। कटरा थाना क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर कॉलोनी निवासी भगवान दास पुत्र रामेश्वर ने 14 मई को कटरा थाने में आकर बताया कि बीती रात कुछ बदमाश चोरी की नियत से उनके घर में घुस आए और चोरी करने लगे घर में आहट होने पर उनकी नींद खुल गई तो बदमाशों ने उनके परिवार को तमंचा दिखाकर घर का सामान लूटकर फरार हो गए। थाना कटरा पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 228/18 धारा 382 भादवि पंजीकृत कर लुटेरों की तलाश में जुट गई! उधर थाना जैतीपुर क्षेत्र निवासी राम किशोर शर्मा पुत्र मनोहर लाल ने 17 मई 2018 को जैतीपुर थाने में मुअसं 123/18 धारा 382 भादवि पंजीकृत कराते हुए बताया कि उनके घर पर अज्ञात बदमाश चोरी की नियत से आए और उन्होंने तमंचा का भय दिखाकर उनके घर का काफी सामान लूट गए! लगातार हुई लूट चोरी की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर ने घटनाओं के खुलासे के लिए एसओजी टीम को लगाया! एसओजी टीम ने अपने मुखबिरों को अलर्ट कर दिया। बीती रात मुखबिर ने सूचना दी कि कटरा क्षेत्र के ग्राम शिवदासपुर को जाने वाले मार्ग पर पुलिया के पास एक मारूती वैन में कुछ बदमाश लूट की योजना बना रहे हैं! मुखबिर की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे! पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने उनके ऊपर फायरिंग कर दी पुलिस ने अपने आप को बचाते हुए घेराबंदी कर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जबकि एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गये! पुलिस की कड़ी पूछताछ पर बदमाशों के पास लूट की हुई दो पायल,एक नाक का फूल सोने का, एक मोबाइल, साड़ी, लेडीज सूट, ढाई हजार रुपए, एक मारूती वैन ओमनी नंबर यूपी 25 वी 6305, दो 315 बोर के तमंचे कारतूस बरामद किए! पकड़े गए अभियुक्त जनपद बरेली थाना कैंट क्षेत्र के खिरिया निजावत खां निवासी महबूब पुत्र फारुख एवं सलीम पुत्र शहीद को जेल भेज दिया है और फरार अभियुक्त जनपद बरेली के थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र के ग्राम काशी निवासी बब्बू खां पुत्र कल्लू खां की तलाश में जुट गई है।
Post Top Ad
Thursday, 31 May 2018
पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment