—
????????????????????????????????????
शाहजहाँपुर। बिजनौर की नूरपुर विधानसभा व कैराना लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सपा गठबंधन के प्रत्याशी नईम उल हसन व तबस्सुन हसन को मिली ऐतिहासिक जीत की खुशी में गुरूवार को सपा जिला कार्यालय पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खॉ के नेतृत्व में सपा पदाधिकारियों एवं नेताओं ने आतिशबाजी कर व मिठाईयॉ बॉटकर खुशियां मनाई। पूर्व मंत्री राममूर्ति सिंह वर्मा ने अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जीत की खुशी मे मिष्ठान वितरण किया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खॉ ने कहा कि कैराना व नूरपूर की जीत सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेष यादव जी की सच्चाई व जनता की जीत है। दोनां सीटों पर महागठबंधन दलों का पूरा सहयोग रहा। हर वर्ग व हर समाज के लोगों ने वोट देकर ऐतिहासिक जीत दिलाई। भाजपा झूठों व जुमलेंबाजों की सरकार है जिसे जनता अच्छी तरह जान चुकी है और जनता अखिलेष यादव जी की ओर आशा भरी निगाहों से देख रही हैं। तनवीर खॉ ने नूरपुर उपचुनाव में जनपद शाहजहॉपुर से चुनाव लड़ाने गये नेताओं व पदाधिकारिया एव नूरपुर की जनता का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री कोविद कुमार सिंह ने कहा कि इस भाजपा सरकार ने किसान बेरोजगार, व्यापारी सभी वर्ग काफी परेशान है इसलिए जनता ने गोरखपुर फूलपुर के बाद कैराना व नूरपुर में सपा गठबंधन प्रत्याषियों को जिताकर केन्द्र व प्रदेष की भाजपा सरकार को करारा जबाव दिया है। इस मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता उपेन्द्र पाल सिंह, रणंजय सिंह यादव, राजेष वर्मा, कपिल सिंह वर्मा, दिव्यांष सिंह, आफाक अली खॉ, पंकज वर्मा, अंकुर कटियार, संजीव वर्मा, हफीज अंसारी, डा0नवनीत यादव, अजयपाल सिंह यादव, श्याम जी शुक्ला, स0जगजीत सिंह टांडे, विजय सिंह, स0जवाहर सिंह टुटेजा, सिददीक, अमित भटनागर एड0, आकाश वर्मा, अनिल वर्मा, दीपक गुप्ता, अशोक सिंह, संजीव यादव, सौमित्र, प्रसून कुमार, शकील बेग, मनोज यादव, विपिन यादव, इमरान, अर्पित टंडन, राजेष सिंह, लल्ला सिंह, डा0जफर, आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment