सीतापुर। एक भी अपराधी बाहर नहीं रहना चाहिए क्योंकि अपराधी की जगह जेल है। थानाध्यक्ष वांछित अपराधियों की धरपकड़ कर वांछितों की सूची शून्य पर लायें। अपराधी के साथ किसी भी प्रकार की नरमी न बरतें। यह बात अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी महेंद्र कुमार चैहान ने कोतवाली महमूदाबाद में सीओ सर्किल के थानों की समीक्षा बैठक करते हुए कही। समीक्षा बैठक के बाद एएसपी ने बताया कि महमूदाबाद सीओ सर्किल के थानगांव को छोड़कर सभी थानों का अपराध नियंत्रण का कार्य ठीक है। थानगांव थानाध्यक्ष को कार्यशैली मे सुधार लाने के निर्देश दिये गये। महमूदाबाद कोतवाली में एडीशनल एसपी की अपराध समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कोतवाली प्रभारी ज्ञानेंद्र प्रताप, रामपुर मथुरा थानाध्यक्ष अमित प्रताप सिंह, सदरपुर थानाध्यक्ष सूर्यबली पांडेय, थानगांव थानाध्यक्ष राजेश राय अपने सहयोगियों व अभिलेखों के साथ पहुॅंचे। पुलिस अधीक्षक ने महमूदाबाद पुलिस के अपराध नियंत्रण व विवेचनाओ के निस्तारण के साथ अन्य कार्य संतोषजनक पाये। इसी क्रम में रामपुर मथुरा व सदरपुर थानों के कार्य पर संतोष व्यक्त करते हुए बताया कि थानगांव थाने की विवेचनाओं व अपराधियों पर अंकुश लगाने की शिथिलता को समाप्त कर सक्रियता लाने के निर्देश दिये हैं। देर शाम एडीशनल एसपी ने सीओ महमूदाबाद मो. जावेद खान, कोतवाल ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक रमेश त्रिपाठी, कस्बा इंचार्ज शत्रुघ्न कुमार व दर्जनों आरक्षियों के साथ कोतवाली से पैदल मार्च करते हुए रामकुंड चैराहा पहुंचे और विभाग के निर्देशानुसार मनचलों, अवांछनीय तत्वो की जामा तलाशी करते हुए नौ संदिग्धों को हिरासत में लिया तथा चैराहे पर व्याप्त अतिक्रमण हटाने के साथ वाहन चेकिंग छेडे गये आलआउट आपरेशन के तहत कराई।
Post Top Ad
Thursday, 31 May 2018
एक भी अपराधी बाहर नहीं रहना चाहिए, अपराधियों की जगह जेल है: महेंद्र कुमार
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment