नई दिल्ली। महंगाई के मोर्चे पर आम आदमी एक और झटका लगा है। पेट्रोल और सीएनजी के बाद रसोई गैस भी महंगा हो गया है। आज से बिना सब्सिडी वाला 48 रुपए और सिब्सिडी वाला 2.34 रुपये हुआ महंगा हो गया है। बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 650.48 रुपये से बढ़कर 698.48 रुपये हो गया है। जबकि सिब्सिडी वाला सिलेंडर जो पहले 491.21 रुपये में मिलता था अब वो 493.55 रुपये में मिलेगा। होटल और रेस्टोरेंट में इस्तेमाल होने वाला सिलेंडर 77 रुपये महंगा होकर अब 1244 रुपए 50 पैसे का हो गया है।
पेट्रोलियम कंपनियों के इस कदम से सबसे बड़ी मार उनलोगों पर पड़ेगी जिन्होंने सरकार की अपील पर सब्सिडी छोड़ने का फैसला किया था। आपको बता दें कि मई 2014 में मोदी सरकार जब सत्ता में आई थी तब सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 414 रुपए थी। वहीं गैर सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 928.50 रुपए थी। इस तरह सब्सिडी वाला सिलेंडर 79 रुपए 55 पैसे महंगा हुआ हैं। वहीं गैर सब्सिडी वाला सिलेंडर 224 रुपए सस्ता हुआ है।
No comments:
Post a Comment