इंग्लैंड का गौरव है दस डाउनिंग स्ट्रीट | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 1 June 2018

इंग्लैंड का गौरव है दस डाउनिंग स्ट्रीट

लंदन।भ्रमण के दौरान डाउनिंग स्ट्रीट पर आते ही सिद्धार्थ ने इंग्लैंड के प्रधानमंत्री का निवास दिखाया और कुछ विलक्षण जानकारी भी दी। दस डाउनिंग स्ट्रीट, 7 रेसकोर्स रोड और 10 जनपथ बहुत ख्यात नाम है। 10 डाउनिंग स्ट्रीट इंग्लैंड की राजनीति में वही स्थान रखता है जो भारत में प्रधानमंत्री का निवास स्थान 7 रेसकोर्स का है। इसी भांति सोनिया गाँधी का निवास 10 जनपथ राजनीति के केंद्र में एक जाना पहचाना नाम है।
यूरोप की राजनीति में दस डाउनिंग स्ट्रीट की भूमिका सशक्त और चर्चित है। इंग्लैंड के पूर्व प्रधानमंत्री माग्रेट थैचर के समय 10 डाउनिंग स्ट्रीट राष्ट्रीय विरासत में सबसे कीमती रत्न बन चुका था। यह स्थान अपने ऐतिहासिक महत्व के कारण आकर्षण के केन्द्र में है। खासकर इसका डिजायन और वास्तु ऐसा है कि यहां आने वाले का मन मोह लेता है। इसका प्रवेश द्वार दुनिया में सबसे खूबसरत प्रवेश द्वार में गिना जाता है। 10 डाउनिंग स्ट्रीट इंग्लैंड के प्रधानमंत्री का निवास स्थान है। यह इंग्लैंड की सरकार का मुख्यालय भी है। यह प्रसिद्ध निवास स्थान लंदन के वेस्टमिनिस्टर सिटी में स्थित है। नंबर 10 लंदन के प्रसिद्ध घरों का पता भी होता है। यह नंबर जिन घरों के पते से जुड़ जाता है, वह अपने आप ही प्रसिद्ध हो जाता है। प्रधानमंत्री निवास होने के कारण सारे महत्वपूर्ण सरकारी कार्य यहां संपादित किये जाते हैं।

एक प्रकार से ब्रिटेन सरकार की महत्वपूर्ण केन्द्रस्थली है। इस स्थान पर प्रधानमंत्री महत्वपूर्ण नेताओं के साथ भेंट व मुलाकात करते हैं। विदेशी प्रतिनिधियों से भी प्रधानमंत्री यहीं मिलते हैं। यह निवास स्थान वेस्टमिनिस्टर भवन, पार्लियामेंट और महारानी एलिजाबेथ के बकिंघम प्लेस के नजदीक स्थित है। यह नंबर 10 वस्तुत तीन हाउसों के रूप में था। 1732 ई. में इंग्लैंड के प्रथम प्रधानमंत्री सर रॉबर्ट वॉलपोल को उस समय किंग जॉर्ज प्प् ने राष्ट्र के प्रति उनकी सेवा को देखकर यह भवन समर्पित किया था। इसे सर रॉबर्ट वॉलपोल ने सहृदयता के साथ स्वीकार किया लेकिन शर्त यह थी कि इस भवन में देश के प्रथम लॉर्ड के ट्रेजरी के रूप में इसका कार्यालय होगा। जब प्रधानमंत्री के नाम से बने वॉलपोल आयोग में विलियम केंट जुड़े तो इस भवन का विस्तार किया गया, जिसे वर्तमान रूप में 10 डाउनिंग स्ट्रीट के रूप में जाना जाता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad