वाराणसी: अब बाबतपुर रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर की प्लेट गिरने से हड़कंप | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 1 June 2018

वाराणसी: अब बाबतपुर रोड पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर की प्लेट गिरने से हड़कंप

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिला के कैंट रेलवे स्टेशन के पास अभी पिछले दिनों एक निर्माणाधीन ऊपरगामी पुल का गाटर गिरने से कई लोगों की जान चली गई थी। जबकि दो दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में लापरवाहों पर सीएम योगी के निर्देश के बाद कार्रवाई की गई थी। ये मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में फिर एक बार पुलों के घटिया निर्माण की घटना प्रकाश में आयी है।

इस बार वाराणसी के बाबतपुर रोड पर बन रहे निर्माणाधीन ओवरब्रिज की प्लेट गिरने से हड़कंप मच गया। इस हादसे में किसी के घायल या हताहत होने की खबर नहीं है। घटना की सूचना मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। पुल की प्लेट गिरने से मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान रोड पर अफरा-तफरी मच गई। प्लेट गिरने की वजह भी अभी साफ तौर पर स्पष्ट नहीं हो पाई है। आला अधिकारी मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करके घटना की गहनता से जांच कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad