शाहजहांपुर। तहसीलदार तिलहर ने बताया है कि मै0 शम्स राइस मिल भुड़ेली तिलहर के स्वामी मो0 आरिफ पुत्र मो0 उमर, मो0 उमर पुत्र रमजानी व मो0 सादिक पुत्र मो0 उमर नि0 नई बस्ती तिलहर पर सी0एम0आर0 की बकाया अंकन 21, 13, 751. 70 है। बाकीदारा द्वारा बकाया अदा न करने के कारण शम्स राइस मिल की चल सम्पत्ति (मिल की मषीनरी) को कुर्क किया गया। कुर्कशुदा सम्पत्ति (मिल की मशीनरी) की नीलामी 17 सितम्बर 2018 समय प्रातः 12ः00 बजे तहसील मुख्यालय पर होना निश्चित है।
Post Top Ad
Thursday, 30 August 2018
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment