सेतु निगम के अभियंता 24 को देंगे सामूहिक इस्तीफा | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 12 August 2018

सेतु निगम के अभियंता 24 को देंगे सामूहिक इस्तीफा


लखनऊ। वाराणसी के चैकाघाट-लहरतारा फ्लाईओवर हादसे मामले में सात अभियन्ताओं की हुई गिरफ्तारी के विरोध में सेतु अभियन्ता एसोसिएशन तथा सेतु निगम डिप्लोमा इन्जीनियर्स एसोसिएशन एक साथ आ गया है। अभियन्ताआें ने गिरफ्तार किए गए साथियों की रिहाई की मांग की है। साथ ही फैसला लिया है कि संगठन न्यायालय आदेश तक प्रतिक्षा करेंगा। उसके बाद अभियन्ता आन्दोलन करने को बाधित होगा। जिसके तहत 14 अगस्त को निगम मुख्यालय एवं लखनऊ व कानपुर अॅचल के कार्य बन्द रहेंगे। फिर निर्माण कार्यो को ठप करते हुए 24 अगस्त को अभियन्ता सामूहिक इस्तीफा देंगे। ऐसा करने से कुम्भ से जुडी परियोजना भी प्रभावित होगी।
एसोसिएशन के पदाधिकारी अशोक तिवारी, और दिवाकर गौतम ने कहा कि उन्होंने बताया कि हाल ही में दोनों एसोशिएशन ने बैठक कर निर्णय लिया है कि यदि अभियन्ताओं को जेल से रिहा नहीं किया गया तो सेतु निगम के दोनों एसोसिएशन सयुॅक्त रूप से निर्माण कार्यो को ठप करने के लिए बाध्य होंगे, जिसमें जनपद इलाहाबाद के अर्न्तगत कुम्भ के महत्वपूर्ण परियोजना भी प्रभावित होंगे।
उन्होंने बताया कि बैठक में तय किया गया है कि अभियन्ता 13 अगस्त तक न्यायालय के निर्णय की प्रतीक्षा करेगा। इसके बाद 14 अगस्त को निगम मुख्यालय एवं लखनऊ -कानपुर अॅचल के कार्य बन्द कर देगा। फिर 16 को गाजियाबाद एवं मुरादाबाद अॅचल के कार्य, 17 को वाराणसी अॅचल, 18 को बरेली अॅचल, 20 को आगरा अॅचल 21 को गोरखपुर अॅचल और उसके बाद इलाहाबाद एवं चित्रकूट अॅचल के कार्य बन्द रहेंगें। फिर 24 अगस्त को दोनों एसोसिएशन के समस्त अभियन्ता मुख्यालय लखनऊ पहुॅच कर सामूहिक त्याग पत्र देंगे और विधानसभा पहुॅच कर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad