गाजीपुर। आर ए एस एस कार्यकर्ता व पत्रकार राजेश मिश्रा कि बहुचर्चित हत्याकांड का आरोपी 25000 का इनामीया गोवर्धन यादव उर्फ मंटू को करंडा पुलिस व क्राइम ब्रांच गाजीपुर की टीम ने एक पिस्टल 9 mm व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त को मीडिया के सामने पेश करते हुए पुलिस अधीक्षक गाजीपुर यशवीर सिंह ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम करंडा क्षेत्र में भ्रमणशील थी जहां उनकी मुलाकात चांडीपुर तिराहा के पास वाहन चेकिंग करते प्रभारी निरीक्षक करंडा से हुई।
उसी दौरान एक मोटरसाइकिल से दो लोग आते हुए दिखाई दिए। उन्हें रुकने का जब पुलिस टीम ने इशारा किया तो वो गाड़ी घुमाकर नंदगंज मोड़ की तरफ भागने लगे। जब पुलिस टीम ने उनका पीछा किया तो उन्होंने जान से मारने की नियत से पुलिस के ऊपर फायरिंग की। पुलिस टीम के पीछा करने पर 500 मीटर दूर जाकर वो पेड़ से टकरा कर गिर गए। जिन्हें पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किया गया अभियुक्त गोवर्धन यादव उर्फ मंटू ने बताया कि राजू यादव मेरे बचपन का साथी है तथा हम उसी के कहने पर पत्रकार राजेश मिश्रा की हत्या की थी।
पैसों का सारा मैनेजमेंट मृतक के पाटीदार प्रदीप मिश्रा ने किया था। उसने बताया कि राजू यादव के साथ वह बिहार में शराब की अवैध तस्करी कर धन अर्जित करता है और राजू यादव के साथ लोगों को धमकी देकर पैसे वसूल करते हैं तथा छिनैती, लूट, अपहरण व हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं।गोवर्धन यादव उर्फ मंटू यादव पुत्र स्वर्गीय रामाधार यादव निवासी मटखन्ना थाना करंडा जनपद गाजीपुर के ऊपर जनपद चंदौली ,जनपद गाजीपुर तथा जनपद भभुआ बिहार में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत 13 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी क्राइम ब्रांच रविंद्र भूषण मौर्य, प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन थाना करंडा गाजीपुर के साथ थाना करंडा व क्राइम ब्रांच की टीम के 18 सदस्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment