बबुली कोल गैंग का 50 हजारी इनामी डकैत जंगलिया मुठभेड़ में गिरफ्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 12 August 2018

बबुली कोल गैंग का 50 हजारी इनामी डकैत जंगलिया मुठभेड़ में गिरफ्तार

चित्रकूट। उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के थाना मानिकपुर क्षेत्र में पुलिस की बबुली कोल गैंग से मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने गैंग के 50 हजार रुपये के इनामी डकैत जंगलिया उर्फ पंजाबी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। उसके पास से रायफल व कारतूस भी बरामद हुए है।
पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने रविवार को बताया कि आज थाना मानिकपुर व थाना मारकुण्डी पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर कल्याणपुर करौंहा के जंगल में काम्बिंग कर रही थी। इसी दौरान टीम की बबुली कोल गैंग से मुठभेड़ हुई, दोनों ओर से हुई फायरिंग के बाद पुलिस ने 50,000 रुपए के पुरस्कार घोषित डकैत जंगलिया उर्फ पंजाबी को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि इनामी बदमाश जंगलिया ग्राम नागर थाना मानिकपुर जनपद चित्रकूट का रहने वाला है और बबुली कोल गैंग का सदस्य है। गिरफ्तार डकैत के कब्जे से 01 रायफल 315 बोर, 08 जीवित व 02 खोखा कारतूस, 01 सेमी आटोमेटिक थर्टी स्प्रिंग, 01 जीवित व 02 खोखा कारतूस व 12 बोर के 03 जीवित व 05 खोखा कारतूस बरामद हुये।
उन्होंने बताय कि आरोपी के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों पर 307 हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, गैंगेस्टर एक्ट व आर्म्स एक्ट आदि के 14 मुकदमे पंजीकृत है। आरोपी को जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में काम्बिंग जारी है। उन्होंने दावा किया कि हम जल्द ही अन्य साथियों को पकड़ने में कामयाब होंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad