शाओमी ने टीवी बाजार में मचाया धमाल, 6 महीने में बेच डाले इतने लाख टीवी… | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 31 August 2018

शाओमी ने टीवी बाजार में मचाया धमाल, 6 महीने में बेच डाले इतने लाख टीवी…

नई दिल्ली। अगर आप नई टीवी खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकती है। जी हां आपको बता दें कि चीन की दिग्‍गज टेक्‍नोलॉजी कंपनी शाओमी मोबाइल फोन बाजार का तो जाना पहचाना नाम है ही।
लेकिन कंपनी ने सिर्फ 6 महीने में ही भारत के एलईडी टीवी के बाजार में तहलका मचा दिया है। शाओमी ने अपने ट्विटर हैंडल से घोषणा करते हुए बताया है कि उसने मात्र 6 महीने के भीतर ही भारत में 5 लाख से ज्‍यादा स्‍मार्ट एलईडी टीवी बेच डाले हैं।
टेक जगत से आ रही खबरों के मुताबिक कि शाओमी ने इस साल तीन एमआईग टीवी भारतीय बाजार में लॉन्‍च किए हैं। केंपनी ने एमआईटीवी 4ए के दो मॉडल और एमआई टीवी 4 का एक मॉडल भारतीय बाजार में उतारे हैं। इसमें मी टीवी 55 इंच का है, वहीं मी टीवी 4ए 32 और 43 इंच का है। इन टीवी की बिक्री कंपनी फ्लिपकार्ट और अपनी ऑफिशियल वेबसाइट मी.कॉम से करती है।
वहीं अगर इसकी खूबियों की बात की जाए तो पहले बात करें 55 इंच के मी टीवी 4 की तो यह 4के 3840×2160 पिक्सल रिजॉल्यूशन से लैस है। यह टीवी एचडीआर को सपोर्ट करता है। इसका 60 हर्ट्ज़ वाला पैनल 178 डिग्री का व्यूइंग एंगल देता है। यह 64 बिट वाले क्वाड कोर ऐमलॉजिक कॉर्टेक्स-ए 53 प्रोसेसर पर चलता है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.8 गीगाहर्ट्ज़ है। जुगलबंदी के लिए इसमें माली-टी830 ग्राफिक्स भी जोड़ा गया है। इस स्मार्ट टीवी में 2 जीबी रैम दिए गए हैं। स्टोरेज 8 जीबी है। कनेक्टिविटी की बात करें तो मी टीवी 4 में 3 एचडीएमआई 2.0 पोर्ट, दो यूएसबी (3.0 व 2.0) पोर्ट दिए गए हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad