जकार्ता। भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मौमा दास को 18वें एशियाई खेलों में गुरुवार को महिला एकल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। मौमा को अंतिम-16 दौर में चीनी ताइपे की खिलाड़ी जुयु चेन ने मात दी।
चेन ने मौमा को 25 मिनटों तक चले मुकाबले में 4-0 (11-6, 11-5, 11-6,11-6) से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
No comments:
Post a Comment