माधौगंज-बिजली विभाग की लापरवाही ग्रामीणों के लिए बनी बवाले जान | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 31 August 2018

माधौगंज-बिजली विभाग की लापरवाही ग्रामीणों के लिए बनी बवाले जान

माधौगंज।हरदोई31अगस्त।बिजली की किल्लत से जूझ रहे ग्रामवासी लाइन फाल्ट के कारण कई-कई दिन बिजली के नही होते दर्शन विभागीय अधिकारियो से समस्या बताने के बाद भी नही मिलती राहत माधौगंज सब स्टेशन के चदौली फीडर की लाइन आये दिन खराब हो जाती है।जिससे चदौली,रमजानीपुरवा,रुइया,बरहस,सुरतपुरवा,बघौड़ा,नेवादा सहित दर्जनों गाँवो के नागरिको बिजली की किल्लत से जूझना पड़ता है विभागीय आलम यह है कि कई दिन हो जाते है लेकिन इसओर कोई भी कर्मचारी जरा भी ध्यान नही देता है।बरहस के रामऔतार चौरसिया,आकाश द्विवेदी,सूरतपुरवा के लाले नेवादा के मो0इरशाद,सत्यम,विजयकुमार,रामकृष्ण आदि विद्युत उपभोक्ताओं ने बताया कि आये दिन लाइन फाल्ट की समस्या बनी रहती विभागीय कर्मचारियों से कहने के बावजूद भी कोई ध्यान नही दिया जाता है कभी कभी तो यह होता है कि बिजली व्यवस्था बहाल हुई और उसके एक घण्टे बाद ही फिर से लाइन फाल्ट हो जाती है और कई दिन तक ज्यो की त्यों पड़ी रहती है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad