सिद्धार्थनगर। जनपद में गत दिनों लगातार बारिश से जहाॅं इटवा के नदी क्षेत्र के गाॅंव बाढ़ की आशंका से ग्रसित हैं, वहीं हर जगह सड़के गड्ढों में तबदील हो गयी हैं। जोगिया बांसी बाईपास धंस चुका है, लेकिन बूढ़ी राप्ती जो घुघली क्षेत्र से होते हुए जा रही है थाना क्षेत्र उसका बाजार में ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल की बस जो 60 बच्चों से भरी थी। सुबह स्कूल बच्चों को लाते हुए खैरा गाॅंव के निकट एक पोखरे में गिर गयी, जिससे बच्चे घायल हो गये, जिसे उसका सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
सूचना मिलने पर घटना स्थल पर डी0एम0 कुणाल सिल्कू, एस0पी0 डा0 धर्मवीर सिंह, थानाध्यक्ष उसका बाजार तथा सदर एस0डी0एम0 नौगढ़ का अमला मौके पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली और बच्चों के इलाज के वास्ते सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी को इलाज में कोताही न बरतने का निर्देश दिया।
प्राप्त खबरों के मुताबिक जिले का जनजीवन काफी प्रभावित हो चुका है। बारिश से शहर और कस्बों की मुख्य और लिंक मार्ग कटकर गड्ढे में तब्दील हो चुके हैं वहीं राप्ती नदी और बूढ़ी राप्ती उफान पर है, किन्तु राज्य सरकार के लगातार नेपाल सरकार से सम्पर्क के कारण गत वर्षाें के तरह नेपाली पानी न आने से जिला तबाही से बच गया है।


No comments:
Post a Comment