बिहार प्रदेश संगठन महामंत्री नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी का कई जगहों पर पुतला दहन ,सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं तस्वीर
>> एफआईआर दर्ज, और पुलिस कार्रवाई के बाद भाजपा पार्टी में दो फाड़ ,गुटबाजी और गोलबंदी का दौर शुरू
>> कोतवाली पुलिस ,भाजपा समर्थित छात्र रितेश शर्मा को गिरफ्तार कर भेज चुकी है जेल
पटना ( अ सं ) । भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के कार्यक्रम के दिन से शुरू हुआ भाजपा पोस्टर वार, एफआईआर ,कोर्ट और जेल तक पहुंच गया हैं । प्रदेश संगठन महामंत्री नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी द्वारा दर्ज एफआईआर में भाजपा समर्थित छात्र रितेश कुमार शर्मा को कोतवाली पुलिस जहां गिरफ्तार कर बेऊर जेल भेज दिया हैं ।वही भाजपा के प्रदेश स्तर के नेता राजेश कुमार और सुधीर शर्मा सहित कई भाजपा नेताओं की तलाश में पुलिस जुटी हैं ।
भाजपा पोस्टर वार में एफआईआर दर्ज होने के बाद भाजपा नेता राजेश कुमार के होटल और घर पर पुलिस पहुंची थी। बीते शनिवार को पुनः कोतवाली पुलिस राजेश कुमार की खोज में उनके आशियाना स्थित घर गयी थी। वही पुलिस ,भाजपा के वरीय नेता सुधीर शर्मा की भी तलाश में जुट गयी हैं और इनसे जुड़े कई लोगों से पुलिस ने आशियाना स्थित घर के पता पूछ रहीं थीं ।
पुलिस ,अपनी कार्रवाई में जुटी हैं तो इधर संगठन महामंत्री नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी के खिलाफ भाजपा में गोलबंदी शुरू हो गयी हैं । भाजपा नेता राजेश कुमार के समर्थन और संगठन महामंत्री नागेन्द्र नाथ त्रिपाठी के खिलाफ कई जगहों पर पुतला दहन किया गया हैं ।जिसका तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं । भाजपा पोस्टर वार का मामला दिन-प्रतिदिन गंभीर होता जा रहा है। सच तो यह है की कोई पक्ष झुकने को तैयार नहीं है ,वही वरीय भाजपा नेता चुप है। इस लड़ाई में भाजपा का स्वर्ण गुट दो भागों में बंटता दिख रहा हैं । खासकर कांग्रेस ,इस लड़ाई में नजरें गराएं हुये हैं । अब देखना हैं की यह पोस्टर वार से शुरू हुई लड़ाई कहां जाकर रूकती हैं ।
No comments:
Post a Comment