हक की लड़ाई लंबी होती और जीत हमेशा सच की होती है: बी.पी.सिंह | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 30 August 2018

हक की लड़ाई लंबी होती और जीत हमेशा सच की होती है: बी.पी.सिंह

जलालाबाद(शाहजहांपुर)। शिक्षक कर्मचारी अधिकारी पेंसन बहाली मंच के तत्वाधान में बृहद रूप में तीन दिवसीय तहसील स्तरीय धरना प्रदर्शन आज काकोरी शहीद इंटर कालेज प्राँगढ़ में हुआ जिसमें सभी ने एक स्वर में पेंसन की मांग की। तहसील अध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह ने कहा कि पुरानी पेंसन की लड़ाई बहुत आसान नही है हमारी उस सरकार से लड़ाई है जिसने पेंशन बंद की आज बह सरकार पूर्ण बहुमत में है राज्य सरकार भी उसी पार्टी की है किंतु हम कर्मचारियों ने द्र्ढ निश्चय किया है कि पुरानी पेंशन लेकर रहेंगे क्योकि युबा पीढ़ी हमारे साथ है और बह लोग पेंशन से बंचित है स्वामी विवेकानंद जी कहा था जागो उठो और मंजिल मिलने तक संघर्ष करते रहो ।धरने में प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार सिंह रामकिशोर शर्मा अमीन संघ के अध्यक्ष कमल किशोर श्रीवास्तव अनिल सिंह सफाई संघ के जिलाध्यक्ष उमेश भारती मंत्री रामसागर कुशवाहा पेसन बहाली मंच की महिला संघर्ष समिति की संयोजक नीलम राठौर एवं सह संयोजक कोमल शर्मा आशा गर्ग आरती वर्मा ज्योति आभा शुक्ला रेनू पाठक एवं मंच के मंत्री तौकीर अली संयोजक अभिनव मिश्रा हरिओम शर्मा विस्वादीप दुवेदी अंकुर प्रमोद सिंह देगपाल आर्य रोहित अग्निहोत्री मिडिया प्रभारी गौरव भदौरिया अजीत सिंह उमेश ग्राम विकास अधिकारी संघ अध्यक्ष श्यामबीर मो0 इलियास सौरभ गुप्ता धर्मेन्द्र मिश्रा संजय कुमार अनुज शुक्ल पंकज श्रीवास्तव समेत सैकड़ो कर्मचारियों की उपस्थिति।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad