योगी का नाम लेकर महिला को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 29 August 2018

योगी का नाम लेकर महिला को मोबाइल पर जान से मारने की धमकी, मुकदमा दर्ज

लखनऊ। जहां एक तरफ भाजपा सरकार महिलाओं की सुरक्षा को लेकर तमाम दावे करती हैं तो वहीं दूसरी तरफ महिलाओं का उत्पीड़न का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लेकर लखनऊ की रहने वाली महिला को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कितनी सुरक्षित हैं यूपी की महिलाएं।

लखनऊ की गाजीपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली वंदना मिश्रा नाम की महिला को उसके मोबाइल फोन कर जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना इंदिरा नगर B ब्लाक के गाजीपुर कोतवाली क्षेत्र का है। वन्दना मिश्रा नाम की महिला के अनुसार विष्णु तिवारी नाम के व्यक्ति के ऊपर उधार के पैसे ना वापस देने पर पीड़िता के मोबाइल पर फोन कर उसे गंदी-गंदी गाली देते हुए उसे जान से मारने की धमकी दे देता है। मोबाइल में जान से मारने की धमकी मिलने के बाद पीड़िता ने इसकी शिकायत गाजीपुर कोतवाली में कर दी। पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा-406, 504,506 में मामला दर्ज कर लिया है।

इंदिरा नगर के B ब्लाक की रहने वाली वंदना मिश्रा के मुताबिक खुद को गोरखपुर की पूर्व मेयर सत्या पांडे का भाई बता कर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम लेकर गंदी-गंदी गालियां वह मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी देता है। वंदना मिश्रा ने डेढ़ लाख रूपय विष्णु तिवारी वह उसकी पत्नी को उधार दिया था। जिसको वापस मांगने पर कई बार विष्णु तिवारी की पत्नी वह विष्णु तिवारी पीड़िता को जान से मारने की धमकी दे चुके है। वहीं इस पूरे मामले में सीओ अवनीश्वर चन्द्र श्रीवास्तव का कहना है पीड़िता की तहरीर पर पति-पत्नी के खिलाप मुकदमा दर्ज लिया गया है। साथ ही इसकी जांच करने के बाद उचित कार्यवाही किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad