वाराणसी। चिरईगांव के मिल्कोपुर गांव में बीती रात हत्या का हैरतअंगेज तरीका सामने आया। मुख्य मार्ग के किनारे अपने घर के बाहर सो रहे पिता-पुत्र के सिर के पास विस्फोटक लगाकर उड़ा दिया गया। पिता लालाजी यादव 48 वर्ष व पुत्र अजय यादव 22 वर्ष की विस्फोटक के जरिए हत्या की गई।अासपास के लोगों ने बताया कि सुबह जानकारी हुई। रात में तेज आवाज होने पर सभी ने वाहन का टायर फटने की अावाज जाना था।
वहीं पुलिस के अनुसार मौके पर दिख रहे तार देख कर लग रहा है कि विस्फोट के लिए खदान में प्रयोग किये जाने वाले जिलेटिन व डेटोनेटर का प्रयोग किया गया है। पिता-पुत्र दोनों करीब 10 मीटर की दूरी पर सोए थे। घटना रात 12 बजे के बाद कि बताई जा रही है। विस्फोटक के जरिए हुई इस हत्या में दोनों के सिर के लोथड़े 30-35 मीटर दूर पड़े हैं। मौके पर भारी फोर्स और लोगों की भीड़ के चलते पहाड़िया-बलुआ मार्ग पर जाम लग गया है।
No comments:
Post a Comment