Published at :9th August, 2018, 5:16 PM
लॉस एंजेलिस। गायिका और अभिनेत्री जेनिफर लोपेज का कहना है कि वह हमेशा से खुद को पहले एक डांसर मानती हैं। लोपेज ने आईएएनएस को दिए एक बयान में कहा, “मैं हमेशा से खुद को पहले डांसर मानती रही हूं क्योंकि मैं पहले डांसर थी, उसके बाद गायिका और अभिनेत्री बनी।“
उन्होंने कहा, “यह पहली चीज थी, जो पांच वर्ष की आयु में मेरी मां ने सिखाई। यह कलात्मक अभिव्यक्ति का मेरा पहला रूप था।“
लोपेज ने कहा कि वह रियलिटी शो ’वर्ल्ड ऑफ डांस’ में जज के तौर पर अपने काम का आनंद ले रही हैं। भारत में इसका प्रसारण जी कैफे चैनल पर होता है।
No comments:
Post a Comment