एसपी ने बरेली मोड़ चौराहे पर खुद संभाली यातायात व्यवस्था | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday 11 August 2018

एसपी ने बरेली मोड़ चौराहे पर खुद संभाली यातायात व्यवस्था

–सिपाहियों व होमगार्डो के पास सीटी न मिलने पर लगाई जमकर फटकार
शाहजहांपुर। कांवड़ियों की सुरक्षा के सम्बंध में शनिवार पुलिस अधीक्षक डॉ.एस.एस.चनप्पा ने बरेली मोड़ चौराहे पहुंचकर यातायात व्यवस्था अपने हाथों में लेकर वाहनों को पास कराने लगे। उन्होंने कांवड़ियों के निकलने बाले मार्ग पर तैनात पुलिस कर्मियों की डियूटी चैक करते हुए कई प्वाइन्टों पर लापरवाही पाए जाने पर सम्बंधित पुलिस कर्मियों की फटकार लगाई। एसपी ने दोपहर लगभग 12 बजे बरेली मोड़ चौराहे पर पहुंचे। यहाँ एसपी ने ट्रैफिक व्यवस्था की कमान कुछ पल के लिए खुद संभाल ली। इसके बाद एसपी शाम लगभग 6:30 बजे फिर से बरेली मोड़ चौराहे पहुँच गए। इस बीच उन्होंने जलालाबाद की ओर से आने बाले वाहनों को खुद ही पास कराया। उन्होंने टीएसआई विविन शुक्ला एवं चौकी प्रभारी अजीजगंज प्रदीप सहरावत को कांवड़ियों का जत्था निकलते बक्त ट्रैफिक को रुकवाकर पास कराये जाने का निर्देश दिया। चौराहे पर तैनात होमगार्ड बिना सीटी के डियूटी कर रहा था। जिसको लेकर एसपी ने होमगार्ड की जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने इस पर कड़ी नाराजगी ब्यक्त करते हुए सभी पुलिस कर्मियों को सीटी साथ रखने चौकी इंचार्ज के साथ पुलिस कर्मियों की सीटी चैक की। एसपी के सघन निरीक्षण से सभी पुलिस कर्मियों की सांसे थमी रही। बरेली मोड़ चौराहे के बाद एसपी ने हरदोई चौराहा,हथौड़ा चौराहा,कांट थाना चैक किया। उनके साथ सीओ सिटी सुमित शुक्ला,सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार,कोतवाली चौक इंस्पेक्टर राजकुमार तिवारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad