पेट्रोल पम्प के आस पास बनता जा रहा एक्सीडेंटल जोन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 30 August 2018

पेट्रोल पम्प के आस पास बनता जा रहा एक्सीडेंटल जोन

–पेट्रोल पम्प के आस पास लगातार एक्सीडेंट की हो रही घटनाएं
–राजनीति के कारण बने हुए ब्रेकर तुड़वा दिए गए
–स्थानीय लोगों ने ब्रेकर बनवाये जाने की उठाई मांग●अनिल मिश्रा●
शाहजहांपुर। सराय काइयां स्थित कृष्णा फ्यूल सेंटर एक्सीडेंटल जोन बनता जा रहा है। यहां पर एक्सीडेंट की घटनाएं आम बात हो गई है। अहम बात यह है कि पेट्रोल पम्प सड़क से काफी अंदर बना हुआ है। जिससे सड़क पर तेज रफ्तार से जा रहे वाहन पेट्रोल पम्प से बाहर आ रहे वाहन चपेट में आ जाते है। अहम बात यह है कि जब वाहन स्वामी पम्प से पेट्रोल डलाकर वापस सड़क की ओर आता है तो लम्बी दूरी के कारण वाहन स्वामी अच्छी स्पीड पकड़ लेता है। जिससे सड़क पर जाने बाले वाहनों से दुर्घटना हो जाती है। अहम बात यह है कि पम्प के पास राइस मिल बना है जिसकी दीवारे काफी लंबी है। जिसकी बजह से सड़क से गुजरने बाले वाहन पम्प का अनुमान नही लगा पाता है। पिछले एक माह में कई लोग अपनी जान गंवा चुके है। तथा कई लोग घायल होकर बिकलांग हो चुके है। पम्प स्वामी ने सड़क पर कोई संकेतक बोर्ड भी नही लगाया है। लगातार एक्सीडेंट होने की बजह से स्थानीय व्यापारी प्रसून गुप्ता ने प्रशासन से पत्राचार करके ब्रेकर बनवाये थे। लेकिन स्थानीय राजनीति के कारण कुछ लोगों ने उन ब्रेकरों को उखड़वा दिया। जब से ब्रेकर उखाड़े गए है तब से एक्सीडेंट की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। स्थानीय लोगों व समाजसेवी पुल्लु दीक्षित ने सड़क पर ब्रेकर बनवाये जाने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad