गोण्डा। डीएम कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने रविवार को तहसील तरबगंज अन्तर्गत सकरौर भिखारीपुर के कटे हुए तटबन्ध तथा प्रभावित गांव का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान डीएम तअबन्ध बचाव कार्य से संतुष्ट नहीं दिखे तथा एसडीएम तरबगंज को निर्देश दिए हैं कि बांध के कटने के पीछे जिसकी भी लापरवाही हो उसके सम्बन्ध में पूरी रिपोर्ट भेजें जिससे शासन स्तर पर संदर्भित कर कार्यवाही कराई जा सके।
बतातें चलें कि तहसील करनैलगंज अन्तर्गत नकहरा गांव के पास अस्थाई तटबन्ध कटने के बाद तहसील तरबगंज अन्तर्गत सोनौली मोहम्मदपुर के पास सकरौरा-भिखारीपुर तटबन्ध भी शुक्रवार देर शाम को कट गया जिससे बच्ची माझा के सात मजरे प्रभावित हुए हैं। निरीक्षण के दौरान डीएम ने एक्सईएन बाढ़ खण्ड बी0एन0 शुक्ला को सख्त निर्देश दिए कि बांध को और आगे कटने से बचाने के लिए और अधिक मजदूर व सामग्रियों का इस्तेमाल करें तथा दिनरात काम कराएं। उन्होने कहा कि जिस जगह पर कटान हुई है वहां पर ताबड़तोड़ बचाव सामग्री डलवाएं जिससे कटान और आगे न बढ़े तथा बन्धे को आगे कटने से बचाया जा सके। डीएम ने एसडीएम तरबगंज को निर्देश दिए है कि बांध के कटने के पीछे जिस किसी विभाग, अधिकारी अथवा कर्मचारी की लापरवाही साबित हो रही हो उसके बारे में पूरी रिपोर्ट भेजें जिससे सम्बन्धित के खिलाफ विभागीय कार्यवाई कराई जा सके। एडीएम को निर्देश दिए कि प्रभावित मजरों के पीड़ितों को हर सम्भव राहत सामग्री समय से पहुचाएं। प्रभावित गांव के समीप चैबीस घन्टे चिकित्सा विभाग तथा पशुपालन विभाग की टीम तैनात कर दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। सर्पदंश व संक्रमण से बचाने वाली दवाओं की भी पर्याप्त उपलब्धता कराने के निर्देश दिए है। डीएम ने प्रभावित मजरों में जाकर प्रभावितों से बात की तथा उनसे राहत सामग्री आदि के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान एडीएम रत्नाकर मिश्र, सीआरओ विनय प्रकाश श्रीवास्तव, एसडीएम तरबगंज सौरभ भट््ट, तहसीलदार तरबगंज बृजमोहन, एक्सईएन बाढ़ खण्ड विश्वनाथ शुक्ला, थानाध्यक्ष उमरीबेगमगंज, ग्राम प्रधान व अन्य लोग रहे।
Post Top Ad
Sunday, 12 August 2018
डीएम ने सकरौरा-भिखरीपुर तटबन्ध का किया निरीक्षण, प्रभावितों से मिल पूछा हाल
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment