पटना। मोतिहारी में गुरुवार को एक साथ पांच बच्चे तालाब में डूब गये। इस हादसे में तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा कल्याणपुर के पुरबारी चौक के पास हुआ जहां एक साथ पांच बच्चे तालाब में डूब गये।
जानकारी के मुताबिक सभी बच्चे एक साथ तालाब में घोंघा चुन रहे थे इसी दौरान वो तालाब में डूबने लगे। तालाब में डूबने वाले पांचों बच्चे यादव टोला के बहलोलपुर गांव के हैं। स्थानीय लोगों की मदद से तीन बच्चों के शव बरामद कर लिये गये हैं जबकि दो की तलाश जारी है। मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। इस घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। लोगों की मदद से तीन बच्चों के शव को तालाब से बाहर निकाला गया।
No comments:
Post a Comment