मंगल पाण्डेय से लेकर चित्तू पाण्डेय तक चली परम्परा की अगली कड़ी है श्री हरिवंश : नरेन्द्र मोदी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 9 August 2018

मंगल पाण्डेय से लेकर चित्तू पाण्डेय तक चली परम्परा की अगली कड़ी है श्री हरिवंश : नरेन्द्र मोदी

नयी दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्यसभा के नवनिर्वाचित उपसभापति हरिवंश को बधाई देते हुए उन्हें प्रतिभावान तथा कलम का धनी बताते हुए कहा कि अख़बार चलाने की तुलना में सदन को चलाना अधिक चुनौती पूर्ण काम है क्योंकि खिलाड़ियों से अधिक अम्पायर परेशांन हैं।

उन्होंने कहाकि श्री हरिवंश को पत्रकार बैंकर सामाजिक कार्यकर्त्ता और संसद के रूप में काफी अनुभव प्राप्त है। वह बलिया के हैं जहाँ 1857 की क्रांति से लेकर आजादी की अगस्त क्रांति में जीवन न्योछावर करनेवाले अग्रिम पंक्ति के लोग थे। मंगल पाण्डेय से लेकर चित्तू पाण्डेय चली परम्परा की अगली कड़ी के रूप में हरिवंश जी हैं। उनका जन्म जयप्रकाश नारायण के गाँव में हुआ है और वह जे पी ट्रस्ट के न्यासी के रूप में काम करते हैं।

उन्होंने कहा कि श्री हरिवंश ने बनारस में पढ़ाई की। उन्होंने अर्थशास्त्र से एम् ए और रिजर्व बैंक की नौकरी, जो उनको रास नही आया, को छोड़ कर पत्रकारिता शुरू की थी। उन्होंने कोलकत्ता में रविवार में टी वी दुनिया के चहेते पत्रकार सुरेन्द्र प्रताप सिंह के साथ काम किया फिर धर्मवीर भारती के साथ धरमयुग में भी काम किया। वह पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के भी चहेते रहे और उन्हें चंद्रशेखर के इस्तीफ़ा देने की जानकारी थी लेकिन उन्होंने अपने अख़बार की वाहवाही के लिए खबर नही छपने दी बल्कि अपने पद (चन्द्रशेखर के मीडिया सलाहकार) की गरिमा बनाये रखी।

उन्होंने कहा कि हरिवंश ने बैंकर की नौकरी छोड़कर रांची में प्रभात अख़बार में काम किया जिसका प्रसार मात्र चार सौ था और उसे अपनी सम्पादकीय प्रतिभा एवं सुझबुझ से एक प्रमुख अख़बार बनाया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad