बस पलटने से तीन लोगों की मौत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Wednesday, 8 August 2018

बस पलटने से तीन लोगों की मौत

नई दिल्ली। बिहार में मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र में आज तड़के बस के पलट जाने से तीन यात्रियों की मौत हो गयी जबकि 15 से अधिक यात्री घायल हो गये। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के गरहा चौक के पास राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या- 57 पर दिल्ली से फारबिसगंज जा रही एक बस के पलट जाने से तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे में पंद्रह से अधिक यात्री घायल हो गये। स्थानीय लोगों के सहयोग से सभी घायलों को तत्काल श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसकेएमसीएच) में भर्ती कराया गया है। आशिंक रूप से घायल अधिकतर यात्रियों को इलाज के बाद छोड़ दिया गया जबकि अन्य का इलाज जारी है।

घटना का कारण चालक द्वारा वाहन पर से नियंत्रण खोना बताया जाता है। बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी जिससे यह हादसा हुआ। मृतकों की पहचान मीरा देवी और इंदू देवी के रूप में की गयी है जबकि एक अन्य की पहचान नहीं की जा सकी है। हालांकि, बस में की गई बुकिंग सूची से उसकी पहचान की कोशिश की जा रही है। शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad