कुंभ मेले के दौरान संगम में क्रूज या बड़े बोट के संचालन को बढ़ावा देगी योगी सरकार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 31 August 2018

कुंभ मेले के दौरान संगम में क्रूज या बड़े बोट के संचालन को बढ़ावा देगी योगी सरकार

लखनऊ। प्रयाग में अगले साल जनवरी में लगने वाले कुंभ मेले में वाटर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार ने कवायद तेज कर दी है। इसके लिए भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण के क्रूज के साथ ही निजी आपरेटर भी कुंभ मेले के दौरान संगम में क्रूज या बड़े बोट संचालित कर सकते हैं। इसके लिए प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने विज्ञापन भी जारी कर दिया है। भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण की ओर से यमुना और गंगा नदी में पांच-पांच अस्थायी टर्मिनल तैयार किए जा रहे हैं।

यमुना नदी में अस्थायी टर्मिनल बनाने के लिए पांच बार्ज भी इसी माह इलाहाबाद पहुंच गये हैं। यमुना नदी में सरस्वती घाट, किला घाट, बोट क्लब, पुराने यमुना ब्रिज के पास और सुजानदेव में बार्ज लगाकर अस्थायी टर्मिनल बनाया जा रहा है। जबकि गंगा नदी में इलाहाबाद से वाराणसी के बीच छतनाग, सीतामढ़ी, विन्धाचल, चुनार, शीतला टेम्पल में कुंभ के मद्देनजर अस्थायी टर्मिनल का निर्माण हो रहा है। वाराणसी से इलाहाबाद के बीच गंगा नदी में बड़े बोट और क्रूज का संचालन हो सके इसके लिए चार ड्रेजर मशीनें भी जल्द इलाहाबाद पहुंच रही है।

ये मशीनें गंगा और यमुना नदियों में बोट और क्रूज के लिए गहराई बढ़ाकर चैनेल बनाने का काम करेंगी। प्रयागराज मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष कमिश्नर आशीष गोयल के मुताबिक, मेले के दौरान श्रद्धालुओं और पर्यटकों को वायु, रेल और सड़क मार्ग के साथ अब जल मार्ग से लाने के लिए तैयारी हो रही है। उनके मुताबिक गंगा और यमुना नदियों में स्टीमर, क्रूज और बड़े बोट का संचालन होने से निश्चित तौर पर वाटर टूरिज्म भी बढ़ेगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad