भारी बारिश में डीएम ने किया कावंरियों का स्वागत, कराया जलपान | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 12 August 2018

भारी बारिश में डीएम ने किया कावंरियों का स्वागत, कराया जलपान

लखीमपुर खीरी। रविवार को थाना फरधान क्षेत्रार्न्तगत पुलिस सहायता केन्द्र मनिकापुर में जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से एक शिविर लगाकर छोटी काशी गोला गोकर्णनाथ जा रहे कांवरियों का स्वागत किया गया। इस मौके पर मौजूद जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने भारी बारिश के बावजूद कांवरियों पर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया। उन्होनें कावंरियों को फल, बिस्कुल और चाय वितरित किया।
उन्होनें कावंरियों को यात्रा की शुभकामनायेंं देते हुए जिले की खुशहाली, समृद्धि और अमन चैन की प्रार्थना करने का अनुरोध किया। उन्होनें कहा कि कांवरियों की सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन कांवरियों की सुरक्षा और सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृत संकल्पित है। जिला प्रशासन द्वारा स्वागताभिनंदन किये जाने से कांवरियों में उत्साह और हर्ष की लहर दौड़ गई।
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक धनश्याम चौरसिया, उपजिलाधिकारी सदर डॉ0 अरूण कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर आरके वर्मा, तहसीलदार सदर पूरन सिंह राना, नायब तहसीलदार डॉ0 लालकृष्ण, एसएचओ फरधान सहित राजस्वकर्मी और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad