बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फैली गई है। यहां दिन दहाड़े एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों की बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह घटना बुलंदशहर के नगर कोतवाली क्षेत्र के गिरधारीनगर की है। यहां एक युवती और उसके दो बच्चों की निर्मम हत्या कर दी गई। तीनों के शव घर से ही बरामद हुए हैं। वहीं महिला का पति मौके से फरार है। पुलिस की शक की सुईं महिला के पति पर घूम रही हैं। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कोतवाली नगर इलाके के गिरधारी नगर में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला और उसके दो मासूम बच्चों की उन्हीं के घर मे गला रेत कर निर्ममता से मौत के घाट उतार दिया गया। घटना से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं कि कैसे एक कालोनी मे बदमाशों ने दिन-दहाड़े ट्रिपल मर्डर को बेख़ौफ़ होकर अंजाम दिया और आराम से घटना को अंजाम देकर हत्यारे फरार हो गए।
वहीं घटना के बाद से महिला का पति राम कुमार भी पुलिस को नहीं मिला है। शुरुआती जांच में पुलिस किसी करीबी का हाथ होने की आशंका जाहिर कर रही है। वारदात का खुलासा उस वक्त हुआ जब मकान मालिक महिला को किसी ने बताया के आप के घर से खून बह रहा है। मौके पर पहुंची मकान मालकिन वहां का नज़ारा देखकर बेहोश हो गईं। कमरे मे महिला रुबीना ओर उसके दो मासूम बच्चों की गर्दन कटी लाशें पड़ी हुई थीं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस एसएसपी समेत सभी पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे। पुलिस की माने तो पैसो के विवाद मे किसी परिजन द्वारा ही इस लोमहर्षक ट्रिपल मर्डर को अंजाम दिया गया है। पुलिस जल्द ही हत्यारों की गिरफ्तारी की बात कर रही है। यह अलग बात है के अभी तक पुलिस के हाथ खाली है। ट्रिपल मर्डर की खौफनाक वारदात के बाद इलाके में दहशद फैली हुई है। फिलहाल, पुलिस मौरे पर है और मामले की जांच कर रही है।
No comments:
Post a Comment