उप्र : आनलाइन आमेजन पर सेल को उपलब्ध होगी हैण्डमेड कालीन | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 12 August 2018

उप्र : आनलाइन आमेजन पर सेल को उपलब्ध होगी हैण्डमेड कालीन

भदोही। दुनिया में हस्त निर्मित बेलबूटेदार एवं डिजाइनिंग कालीनों के लिए भदोही की अलग पहचान है। कालीन निर्यातकों के लिए राज्य सरकार ने एक बड़ा तोहफा दिया है। एक जनपद, एक उपत्पाद योजना के तहत अब कालीनों की बिक्री सीधे आनलाइन बुकिंग के जरिए भी उपलब्ध होगी। इसके लिए राज्य की योगी सरकार ने दुनिया की सबसे बड़ी आनलाइन साइट आमेजन से करार किया है। इससे जहां भदोही के कालीन निर्यातकों को बड़ा फायदा होगा वहीं हस्त निर्मित कालीन की खूबसती पूरी दुनिया के घरों तक पहुंचेगी। दूसरी बात कालीन के मार्केट और सेलिंग के लिए भी नहीं परेशान होना पड़ेगा।
राज्य की योगी सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों से एक खास उत्पाद चुना है। जिसमें भदोही का कालीन भी शामिल है। यहां हर साल 10 हजार करोड़ से अधिक का कालीन व्यापार होता है और विदेशों को निर्यात किया जाता है। लाखों बुनकर और कामगार कालीन उद्योग से जुड़े हैं। कालीन निर्यातकों की सुविधा के लिए एक्सपोमार्ट भी अंमिम चरण में है। सरकार ने निर्यातकों की सुविधा को देखते हुए इसे जल्द चालू कराने का भी निर्णय लिया है। अधूरे कार्यों को पूरा करने के बाद यह कालीन उद्योग का एक केंद्रीय बाजार बन जाएगा। लखनउ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में पिछले दिनों एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था जिसमें राष्टपति रामनाथ कोंविंद भी शामिल हुए थे। राज्य सरकार ने सभी जिलों से वीडियो कांफ्रेसिंग कर उसकी समीक्षा की थी।
मुख्य विकास अधिकारी हरिशंकर सिंह ने बताया कि प्रदेश के जिन जिलों के उत्पाद आनलाइन सेलिंग के लिए चयनित किए गए हैं उनमें भदोही का कालीन भी शामिल है। आमेजन की साइट पर जा कर अपनी मनपंसद कालीनों की बुकिंग आनलाइन की जा सकेगी। बाजर की वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार ने यह निर्णय लिया है। इसके अलावा इस उद्योग से जुड़े हस्तशिल्पियों को सरकार की लाभकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा और उन्हें इसका लाभ दिलाया जाएगा। बुनकारों को पुरस्कृत करने के साथ पेंशन का भी लाभ दिया जाएगा। युवाओं को जेड़ने का भी खास अवसर भी मिलेंगे।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad