पूरे हफ्ते में खुले रहेंगे बैंक, एटीएम में भी मिलेगा पर्याप्त कैश | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 31 August 2018

पूरे हफ्ते में खुले रहेंगे बैंक, एटीएम में भी मिलेगा पर्याप्त कैश


नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया में सितंबर के पहले हफ्ते के छह दिन बैंक बंद रहने की चल रही अफवाहों पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा है कि सितंबर के पहले हफ्ते में बैंक खुले रहेंगे और बैकिंग गतिविधियां सामान्य रहेंगी। ऐसे में आम नागरिकों को बैंकिंग लेनदेन के लिए घबराने की जरुरत नहीं है।

केंद्र सरकार ने बताया कि बैंकों में रविवार यानी तीन सितंबर और माह के दूसरे शनिवार आठ सितंबर का अवकाश रहेगा। इसके अलावा केवल उन्हीं राज्यों के बैंकों में तीन सितंबर को जन्माष्टमी का अवकाश होगा जहां नेगोशिएबल एक्ट के तहत अवकाश की घोषणा की गई है। साप्ताहिक अवकाश के अतिरिक्त सितंबर के शेष सभी दिनों में बैंक खुले रहेंगे।

सरकार ने बताया कि अवकाश के दिनों में बैंकिग लेनदेन में कोई दिक्कत न हो। इसके लिए सभी राज्यों के एटीएम पूरी क्षमता से संचालित होंगे। वहीं ऑनलाइन बैंकिंग लेनदेन प्रभावित नही होगा। सरकार ने बैंको को सुझाव दिया है कि अवकाश के दिनों में एटीएम में पर्याप्त कैश उपलब्ध कराएं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad