इंग्लैंड में भारतीय गेंदबाजों का कमाल, क्रिकेट इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ ऐसा… | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 31 August 2018

इंग्लैंड में भारतीय गेंदबाजों का कमाल, क्रिकेट इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ ऐसा…

नई दिल्ली। साउथम्पटन में जारी चौथे टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने वो कर दिया जो क्रिकेट इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। भारतीय गेंदबाजों ने इस मैच में इंग्लैंड के सभी विकेट 246 रनों पर गिरा दिए। जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट निकाले तो इशांत शर्मा, मोहम्‍मद शमी, रविचंद्रन अश्विन ने दो-दो विकेट अपने नाम किए। हार्दिक पांड्या ने भी एक विकेट निकाला।
भारतीय टेस्‍ट क्रिकेट में पहली बार ऐसा हुआ जब एक सीरीज के दौरान पांच गेंदबाजों ने 10 या 10 से ज्‍यादा विकेट निकालने का कारनामा किया। ईशांत शर्मा अबतक सीरीज में सर्वाधिक 13 विकेट निकाल चुके हैं। वहीं, मोहम्‍मद शमी, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन ने अपने 10-10 विकेट पूरे कर लिए हैं। बर्मिंघम टेस्ट में अश्विन ने सात तो ईशांत ने छह विकेट निकाले थे। लॉर्ड्स टेस्ट में मोहम्‍मद शमी और हार्दिक पांड्या ने तीन-तीन विकेट लिए। जिसके बाद नॉटिंघम में जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या का पांच विकेट खूब चर्चा में रहा।
भारत को पहले गेंदबाजी का फैसला देने पर इंग्लैंड का बल्‍लेबाजी क्रम पूरी तरह से विफल रहा तो आठवें नंबर के बल्‍लेबाज सैम कर्रन ने सर्वाधिक 78 रन की पारी खेल टीम को सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंचाया। सातवें नंबर पर खेलने आए मोइन अली ने भी 40 रन बनाए। दिन का खेल खत्‍म होने तक भारतीय सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन 3(8) और केएल राहुल 11(16) ने 19/0 रन बना लिए हैं।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad