हरदोई: पशु तस्करों ने सिपाही और चौकीदार को ट्रक से कुचला, मौत | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 10 August 2018

हरदोई: पशु तस्करों ने सिपाही और चौकीदार को ट्रक से कुचला, मौत

हरदोई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जब प्रदेश की कमान संभाली थी तो गोकशी पशु तस्करों पर लगाम लगाने के लिए उन्होंने कई योजनाएं बनाई थी। लेकिन शुरुआती दौर में यह योजनाएं तो अमल में लाई गई। बाद में यह योजनाएं ठंडे बस्ते में चली गई। इसके चलते प्रदेश में गोकशी और पशु तस्करी चरम सीमा पर है। इसका जीता जागता उदाहरण शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के हरदोई जिला के पिहानी थाना क्षेत्र में देखने को मिला।

यहां पशु तस्करों का पीछा कर रहे सिपाही और चौकीदार को ट्रक चालक ने कुचलकर मौत की नींद सुला दिया और पशुओं से भरा ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया। दिनदहाड़े हुई घटना की सूचना पाकर मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। आनन-फानन में घायलों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। जहां सिपाही को भी डॉक्टर घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, घटना जहानीखेड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र की है। यहां शाहजहांपुर-सीतापुर राष्ट्रीय राज्यमार्ग पर पशु तस्कर क्रूरता से पशुओं को तस्करी के लिए ट्रक में भरकर ले जा रहे थे। इसकी भनक लगने पर सिपाही विपिन बैसला और चौकीदार ने उनका पीछा किया। पकड़े जाने के भय से ट्रक चालक ने बाइक सवार सिपाही और चौकीदार को कुचल दिया। इससे चौकीदार की मौके पर ही मौत हो गई।

जबकि सिपाही को गंभीर हालत में शाहजहांपुर ले जाया गया। जबकि सिपाही को गंभीर हालत में शाहजहांपुर ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी भी सांसे थम गई। मृतकों की पहचान सिपाही विपिन वैसला (PNO 162541508) पुत्र चैन सिंह निवासी कटिया मीरपुर जिला मुजफ्फरनगर और चौकीदार सुमेर पुत्र सूबेदार निवासी सिधौरिया पिहानी के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी श्याम बाबू शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। फिलहाल सिपाही की मौत से कोतवाली परिसर में सन्नाटा पसरा रहा सभी पुलिसकर्मियों की आंखे नम थी।

इस घटना से साफ तौर पर देखा जा सकता है कि प्रदेश में पशु तस्करी जोरों पर चल रही है। लेकिन इस पर लगाम लगाने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है। गौरतलब है कि इससे पहले अभी हाल ही में बाराबंकी जिले में बोरियों के बीच में पशुओं को राजस्थान से भरकर ले जाया जा रहा था। इस दौरान करीब 15 मवेशियों की दम घुटने से मौत हो गई थी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad