लखनऊ। राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित सिटी मांटेसरी स्कूल (सीएमएस) की अलीगंज शाखा में एक कक्षा चार की छात्रा से बाथरूम में कथित बलात्कार किये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आने के बाद अन्य बच्चों के अभिभावक रविवार की शाम को सड़क पर उतर आये। अभिभावक और छात्र शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे कि पुलिस ने उन्हें हटाने के लिए मशक्कत की। आरोप है कि जब प्रदर्शनकारी अभिभावक नहीं माने तो पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज कर दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने देर रात कुर्सी रोड जाम कर दिया। स्कूल प्रशासन का आरोप है कि कुछ एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने स्कूल में घुसकर तोड़फोड़ की। देर रात तक प्रदर्शन चलता रहा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद रात करीब 3 बजे तक स्थिति पर काबू पाया।
सोमवार सुबह से ही सीएमएस के बाहर अभिभावकों और पूर्व छात्रों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। मौके पर पांच थानों की पुलिस फोर्स मौजूद थी। अभिभावक प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शनकारी स्कूल का मुख्य गेट तोड़कर अंदर घुस गए। इसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया। अभिभावकों ने बच्चों की सुरक्षा के लिए उचित प्रबंध करने की मांग की है। अभिभावकों का आरोप है कि स्कूल मनमाफिक फीस ले रहा है फिर भी बच्चों की सुरक्षा की कोई गारंटी नहीं। आरोप है कि स्कूल के गेट पर ही केवल एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। अंदर सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है। लड़कियों के वाशरूम के बाहर पुरुष गार्ड की तैनाती रहती है। सुरक्षा के लिए पैसे लिए जाते हैं लेकिन स्कूल में केवल चार सुरक्षाकर्मी ही हैं। अभिभावकों का आक्रोश सीएमएस के बाहर चरम सीमा पर था। हालांकि सोमवार को स्कूल प्रशासन ने छुट्टी कर रखी थी।
गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ के प्रतिष्ठित सिटी मांटेसरी स्कूल (CMS) में नाबालिग छात्रा से कथित बलात्कार का मामला प्रकाश में आने के बाद अभिभावकों में काफी आक्रोश है। रविवार शाम को शांति पूर्वक दर्जनों अभिभावकों ने विरोध में कैंडल मार्च निकाला। इसकी भनक लगते ही भारी संख्या में पुलिसबल मौके पहुंच गई। अभिभावकों का कहना है कि वह सभी शांति पूर्वक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान पुलिस उन्हें कैंडिल मार्च निकालने नहीं दे रहे थे। आरोप है कि पुलिस के कुछ लोग अभिभावकों के वाहनों का नंबर लिख रहे थे। आरोप ये भी है कि अभिभावक शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे कि पुलिस ने छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज कर दिया।
सूत्रों के अनुसार CMS में पढ़ने वाली कक्षा चार की छात्रा से कक्षा आठ में पढ़ने वाले किशोर ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। छात्रा रोते हुए काफी देर बाद बाथरूम से बाहर आई। पीड़ित छात्रा के घरवालों ने गुस्से में आकर आरोपी छात्र की पिटाई कर दी। मारपीट की सूचना मिलने के बाद डॉयल 100 की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को जब थाने लेकर पहुंची तब जाकर घटना का खुलासा हो सका। हालांकि तब तक स्कूल प्रशासन मामले को दबाये बैठा रहा। अब लोगों का गुस्सा सड़क पर उतर आया है।
No comments:
Post a Comment