नोटबंदी: सरकार के समर्थन में आइसीएआई, जल्द बढ़ेगी जीडीपी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 30 August 2018

नोटबंदी: सरकार के समर्थन में आइसीएआई, जल्द बढ़ेगी जीडीपी

इंदौर। रिजर्व बैंक की रिपोर्ट और विपक्षी दलों के आकलन से उलट देश के चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) नोटबंदी पर सरकार के पाले में खड़े हैं। इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आइसीएआई) के नेशनल चेयरमैन सीए नवीन गुप्ता ने बयान दिया है कि नोटबंदी फेल नहीं, पूरी तरह सफल रही। जल्द ही देश की जीडीपी ग्रोथ दो अंकों में होगी। नोटबंदी इसके पीछे अहम वजह होगी।गुरुवार को मध्य प्रदेश के इंदौर में आइसीएआई के कार्यक्रम में मीडिया से चर्चा करते हुए गुप्ता ने दावा किया कि नोटबंदी का असल उद्देश्य तिजोरियों में रखी नकदी को बैंकों में लाना था, जो पूरा हुआ। बैंकों में आए इस पैसे की बदौलत अब युवाओं को रोजगार मिलेगा।

सड़क, अस्पताल और स्कूल बन सकेंगे। विकास योजनाएं पूरी होंगी। उन्होंने माना कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतें अर्थव्यवस्था की बढ़त पर दबाव डाल रही हैं। ओपेक व अमेरिका जैसे देशों की ग्लोबल के बजाय लोकल हो रही सोच भी तेल कीमतों की वैश्विक वृद्धि की एक वजह है। हालांकि, वे तेल की कीमतों पर नियंत्रण का फॉर्मूला नहीं सुझा पाए। उन्होंने कहा कि सरकार वैश्विक परिदृश्य को ज्यादा बेहतर तरीके से समझती है। वही हल निकालेगी।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad