डिफेंस प्रोडक्शन कॉरिडोर बनने से युवाओं को बड़े पैमाने पर मिलेगा रोजगार : योगी आदित्यनाथ | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Saturday 11 August 2018

डिफेंस प्रोडक्शन कॉरिडोर बनने से युवाओं को बड़े पैमाने पर मिलेगा रोजगार : योगी आदित्यनाथ

नई दिल्ली। देश में दो डिफेंस कॉरिडोर बनने हैं इनमें से एक उत्तर प्रदेश में बनेगा। जिनका निर्माण रक्षा मंत्रालय करवायेगा जो प्रदेश में रक्षा उत्पादों के उत्पादन के लिए डिफेंस प्रोडक्शन कॉरिडोर बनाएगा। इससे उत्तर प्रदेश में रक्षा के क्षेत्र में जल्द ही हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा। इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विट कर के जानकारी दी। उन्होंने कहा कि,’ देश में दो डिफेंस कॉरिडोर की स्थापना की घोषणा के बाद हमने रक्षा मंत्री जी से बात की। प्रस्ताव दिया गया कि उत्तर प्रदेश को डिफेंस प्रोडक्शन कॉरिडोर दिया जाए। हमारे प्रस्ताव को मंजूर कर लिया गया है।

केंद्र सरकार की योजना है कि छोटे मोटे हथियार व रक्षा उत्पादों को आयात न करना पड़े। इसके लिए देश में ही रक्षा जरूरतों से जुड़ी वस्तुओं के उत्पादन की तैयारी की जा रही है। सरकार ने इस रक्षा क्षेत्र से जुड़े उत्पादों की फैक्ट्री लगाने पर कई तरह की सहूलियतों की भी घोषणा की है। उत्तर प्रदेश में डिफेंस प्रोडक्शन कॉरिडोर बनने से युवाओं को बड़े पैमाने पर रोजगार मिल सकेगा। विशेष तौर पर तकनीकी तौर प्रशिक्षित युवाओं के लिए रोजगार की काफी संभावनाएं बनेंगी।

उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में रक्षा उत्पादों का उत्पादन करने वाली कई इकाइयां हैं। उदाहरण के तौर पर जहां लखनऊ और कोरबा में वायुसेना को लड़ाकू विमान उपलब्ध कराने वाली इकाई हिंदुस्तान एरोनॉटिकल लिमिटेड (एचएएल) की इकाई है वहीं कानपुर में स्मॉल गन फैक्ट्री, ऑडिनेंस फॅक्ट्री सहित कई इकाइयां हैं। इन इकाइयों को जरूरत का सामान उपलब्ध कराने के लिए कानपुर व आसपास के शहरों में कई छोटे – छोटे उद्योग लगे हैं जिनमें हजारों युवाओं को रोजगार मिला हुआ है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad