नई दिल्ली। लोक सभा के 2019 होने वाले चुनाव को लेकर बढ़ते राजनीतिक तापमान के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह ने महागठबंधन को एक बार फिर करारा झटका देने वाला बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि इस गठबंधन का उनकी पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा और देश के सबसे बड़े सूबे यूपी में बीजेपी को 80 में से 74 सीटें मिलेंगी। मेरठ में राज्य के कार्यकारी अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, “महागठबंधन बीजेपी को सत्ता में आने से नहीं रोक सकता पार्टी राज्य में बहुत मजबूत है। हमें यूपी में 2014 से बड़ी जीत की उम्मीद है।”
सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के मुखिया ने कहा कि जब वो 2019 में सत्ता में आएंगे तो जाति आधारित भेदभाव और भाई-भतीजवाद समाप्त करेंगे। उन्होंने सबसे बड़ी बात ये कही कि अगली बार अगर सरकार बनी तो ऐसे प्रयास किए जाएंगे जिससे जीडीपी 15% तक पहुंच जाए और भारत एक विश्व शक्ति बनकर उभरे। आपको बता दें कि शाह जब मेरठ पहुंचे तब कार्यकर्ताओं ने फूलों की बारिश से उनका शानदार स्वागत किया।
वो यहां सुभारती यूनिवर्सिटी में कार्यकारी अधिकारियों के दो दिनों की बैठक के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और कहा कि जो पार्टी गरीबों की बात करती रही है उसे कभी गरीबों की परवाह नहीं रही। गरीबों की परवाह सिर्फ पीएम मोदी और सीएम योगी को रही है।
No comments:
Post a Comment