महमूदाबाद/सीतापुर के महमूदाबाद तहसील क्षेत्र मे चोर गिरोह चोरी करने आये युवक को ग्रामीणों ने पीटा मौके पर ही मौत। महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गजराजपुर मजरे दरियापुर में चोरों का आज रात में धावा चोरी करने आये चोर घर में घुस कर चोरी की चोरी में 20 किलो मेंथा आयल, पायल, अंगूठी, कपडे लेकर भागे भागने आहट सुनकर ग्रह स्वामी का भाई आहट सुनकर जग गया और शोर मचाना शुरू किया शोर सुनकर ग्रामवासी जागे और भागते हुए चोरों को दौड़ाने लगे धान के खेत मे कीचड़ होने की वजह से एक चोर को पकड़ लिया अन्य चोर फरार हो गए पकड़े गए चोर को ग्रामीणों ने पीट पीटकर हत्या कर दी सूचना पाकर 100 नंबर मौके पर पहुची और मौके की सूचना कोतवाली महमूदाबाद को दी गई। मौके पर पहुची पुलिस ने डेडबॉडी को कब्जे में लेकर जांच शुरु की और डेडबाडी का पंचनामा करके सील किया खबर लिखे जाने तक डेडबॉडी मौके पर सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
Post Top Ad
Tuesday, 7 August 2018
चोरी करने आये युवक को ग्रामीणों ने पीटा मौके पर ही मौत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)


No comments:
Post a Comment