जेब्रा का सप्तम सामूहिक विवाह सेवाव्रती सहयोगी सम्मान सम्पन्न | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Sunday, 12 August 2018

जेब्रा का सप्तम सामूहिक विवाह सेवाव्रती सहयोगी सम्मान सम्पन्न

जौनपुर। जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वाधान में आयोजित सप्तम सामूहिक विवाह सेवाव्रती सहयोगी सम्मान समारोह का आयोजन नगर स्थित होटल रिवर व्यू में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सचिव सामान्य प्रशासन डॉ. हरिओम (आईएएस), विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक जौनपुर श्री दिनेश पाल सिंह रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुक्त ग्राम विकास उत्तर प्रदेश श्री नागेंद्र प्रसाद सिंह ने किया।
कार्यक्रम में संस्था में सहभागिता प्रदान करने वाले 252 सभ्रांत जनो को अतिथियों द्वारा अंगवस्त्र व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा की संस्था द्वारा किया गया ये कार्य निःसंदेह मानवता के सबसे बड़ा पुण्य कार्यों में से एक है, ऐसे कार्य हममें अनेकता में एकता का भाव जगाते हैं।

विशिष्ठ अतिथि दिनेश पाल सिंह जी ने कहा कि जब मैंने सुना कि संस्था ने सभी धर्म और जातियों को एक छत के नीचे लाकर ऐसे पुनीत कार्य के माध्यम से लोगों का घर बसाया है तथा तमाम सामाजिक कार्यों का बड़े ही ज़िम्मेदारियों से निर्वहन किया है तो मै अपने आप को यहाँ आने से रोक न पाया, यह मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य कि बात है।
कार्यक्रम कि अध्यक्षता कर रहे श्री नागेंद्र प्रसाद सिंह ने संस्था अध्यक्ष संजय कुमार सेठ व् जेब्रा फाउंडेशन ट्रस्ट कि भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि संजय सेठ बहुत ही धैर्यवान व्यक्ति हैं जिसके कारण आज यह संस्था इस शीर्ष पर पहुंच पायी है, मैं संस्था से उम्मीद करता हूँ कि वह आगे भी ऐसे कार्यों का आयोजन करती रहेगी तथा मानव सेवा के इस पुण्य कार्य को जीवंत रखेगी।

कार्यक्रम में सिंगरामऊ रियासत कि महारानी श्रीमती अंजू सिंह, तिलकधारी महाविद्यालय क प्रबंधक श्री अशोक सिंह , कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव ,व्यापारी नेता इंद्रभान सिंह इंदू , द्विवेदी प्रखर, यादवेंद्र चतुर्वेदी , नीलू सेठ, विमल सेठ,अरुण कुमार सिंह, विनीत सेठ, हरिश्चंद्र सिंह, ईश्वरदेव सिंह, श्याम मोहन अगवाल , जयप्रकाश जायसवाल, सुभाष कुशवाहा, विजयंत सोंथालिया , अमरनाथ सेठ राजू, नीरज शाह सहित संस्था के पदाधिकारी व शुभचिंतक समेत पत्रकारगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सञ्चालन लखनऊ के पत्रकार दीपक के.एस. व धन्यवाद डॉ. अंजू सेठ व संजय कुमार सेठ ने किया।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad