सोनौली बॉर्डर पर कलकत्ता से फरार एटीएम हैकर रोमानिया नागरिक गिरफ्तार | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Thursday, 9 August 2018

सोनौली बॉर्डर पर कलकत्ता से फरार एटीएम हैकर रोमानिया नागरिक गिरफ्तार

रिपोर्टर रतन गुप्ता.सोनौली./नेपाल।विदेशी नागरिक को सोनौली बार्डर पर आब्रजन अधिकारियो ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।
बुधवार की सुबह आब्रजन अधिकारियो ने भारत से नेपाल जा रहे एक विदेशी नागरिक को सोनौली बार्डर पर रोका और उससे पूछ ताछ किया तो उसने अपना नाम ओरेल वोइसू पुत्र घेओर घे निवासी द्रोबेटा दी सरिविस सेवेरीन स्ट्रीट लालेलोर नंबर 6 जोन मेहेडीनटी रोमानिया बताया। आव्रजन अधिकारियों ने उसकी पासपोर्ट और बीजा की जांच किया तो उसके विरुध कोलकता पुलिस ने आउटलुक नोटिस जारी करा रखा था । कोलकता पार्क स्ट्रीट पुलिस ने एटीएम हैकिंग के मामले में क्राइम न० 94/18 120 बी, 419, 420, 467, 468, 471 आईपीसी की धारा अंतर्गत 27 जुलाई 2018 को मुकदमा दर्ज किया है।
सरहद के सुरक्षा एजेसियो के पूछ ताछ के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
इस संबंध में धर्मेंद्र कुमार यादव क्षेत्राधिकारी नौतनवा ने बताया कि पकड़ा गया विदेशी नागरिक रोमानिया का रहने वाला है जिसके विरुद्ध कोलकाता में एटीएम हैंकिंग के मुकदमे दर्ज हैं कोलकाता पुलिस आ रही है उसे उनके हवाले कर दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad