एशियाई खेल (साइकलिंग) : रेपचेज में हारकर बाहर हुए भारतीय खिलाड़ी | Alienture हिन्दी

Breaking

Post Top Ad

X

Post Top Ad

Recommended Post Slide Out For Blogger

Friday, 31 August 2018

एशियाई खेल (साइकलिंग) : रेपचेज में हारकर बाहर हुए भारतीय खिलाड़ी

जकार्ता। भारत के रंजीत सिंह और ईसो यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में पुरुषों की साइकलिंग की किएरिन स्पर्धा के रेपचेज राउंड में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। रंजीत सिंह पहले दौर की हीट-1 में आखिरी पायदान पर रहे जबकि ईसो ने हीट-2 में चौथे पायदान पर रहते हुए रेपचेज राउंड में जगह बनाई। हालांकि, रेपचेज में दोनों खिलाड़ियों को हार का सामना करना पड़ा।

ईसो रेपचजे की हीट-1 में 1.222 का स्कोर अर्जित करते हुए छठे पायादन पर रहे। इस हीट में कुल छह खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।

हीट-2 में रंजीत सिंह ने 0.805 स्कोर किया और पांचवें पायदान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाने से चूक गए। इस हीट में कुल सात खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

रेपचेज की दोनों हीट में शीर्ष तीन पायदान पर रहने वाले खिलाड़ियों को फाइनल में प्रवेश मिलता है।

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad